Gold Price Today: सोना फिर ताबड़तोड़ चढ़ा, चांदी ₹93,100 के पार; ये है तेजी का ट्रिगर
Gold Price Today: गुरुवार को सोने-चांदी में तेजी दर्ज हो रही थी. MCX पर सोना 79,000 रुपये के करीब है, तो चांदी का भाव 93,000 रुपये के पार निकला है.
Gold Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुलियंस के दामों में तेजी के बीच घरेलू वायदा बाजार में भी सोने-चांदी के दाम उछलने लगे हैं. गुरुवार को सोने-चांदी में तेजी दर्ज हो रही थी. MCX पर सोना 79,000 रुपये के करीब है, तो चांदी का भाव 93,000 रुपये के पार निकला है. दरअसल, ग्लोबल मार्केट में भाव $2,730 के करीब है. US में CPI के आंकड़े अनुमान से कम रहे हैं. दिसंबर में महंगाई 3.2% बढ़ी, जबकि 3.3% का अनुमान था. डॉलर इंडेक्स में कमजोरी, 109 के पास चल रहा है. ऐसे में इसके चलते कॉमेक्स पर सोने में बढ़त दर्ज हुई.
MCX Gold-Silver Price
सुबह MCX (मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज) पर सोना 192 रुपये की तेजी के साथ 78,902 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर चल रहा था. बुधवार को इसकी क्लोजिंग 78,710 रुपये पर हुई थी. इस दौरान चांदी 283 रुपये की बढ़त के साथ 93,139 रुपये प्रति किलोग्राम के दर से कारोबार कर रही थी, जोकि कल 92,856 रुपये के भाव पर बंद हुई थी.
सर्राफा बाजार में क्या हैं सोने-चांदी के भाव?
वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 220 रुपये बढ़कर 80,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 80,580 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी 91,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 220 रुपये बढ़कर 80,400 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जो पिछले कारोबारी सत्र में 80,180 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
क्यों आई सोने-चांदी में तेजी?
बाजार सूत्रों ने कहा कि स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की ताजा मांग और विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख के कारण सोने में तेजी आई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘अमेरिका के उत्पादक मूल्य सूचकांक के कमजोर आंकड़ों के बाद अमेरिकी डॉलर में आई गिरावट से बुधवार को सोने में तेजी आई.’’ महंगाई घटने से फेडरल रिजर्व द्वारा इस साल ब्याज दरों में कमी करने की संभावना बढ़ सकती है, और इससे कीमती धातुओं को और अधिक लाभ होगा.