Gold-Silver Price: पिछले हफ्ते की तेजी के बाद आज सोने-चांदी के दाम में तेज गिरावट आई है. सोमवार को एक तरफ जहां भारतीय शेयर बाजार दमदार तेजी के साथ खुला है, वहीं सोने और चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिली है. वायदा बाजार MCX पर सोने-चांदी की कीमतों में 1 फीसदी से ज्यादा की कमी देखने को मिली है. 

कितना सस्ता हुआ सोना-चांदी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वायदा बाजार MCX की बात करें तो सोमवार को सोना 1.21 फीसदी या 936 रुपये की गिरावट के साथ 76680 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. पिछले कारोबारी सत्र में यह 77,616 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ था. 

सोने के जैसे ही चांदी में भी सोमवार को तेज गिरावट आई है. MCX पर 1248 या 1.37 फीसदी की गिरावट के साथ चांदी 89520 रुपये प्रति किलो के लेवल पर ट्रेड कर रही है. पिछले कारोबारी सेशन में यह 90,768 रुपये प्रति किलो के लेवल पर बंद हुई थी.