Gold-Silver Price: कमोडिटी बाजार में सोने-चांदी के दामों में कई कारोबारी सत्रों के बाद तेजी दिख रही है. कई दिनों की गिरावट के बाद वायदा बाजार में सोना और चांदी दोनों ही बुधवार (4 सितंबर) को बढ़त पर हैं. MCX पर सुबह सोना 105 रुपये (0.15%) की तेजी के साथ 71,486 रुपये पर चल रहा था. कल ये 71,381 पर बंद हुआ था. इस दौरान चांदी 64 रुपये (0.08%) की तेजी के साथ 81,273 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही थी, जोकि कल 81,209 रुपये पर बंद हुई थी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वायदा बाजार में भले ही आज तेजी दिख रही हो, लेकिन सर्राफा बाजार में अभी भी सोने के दाम गिरे हैं. सोने में 50 रुपये की गिरावट आई थी और चांदी 250 रुपये टूट गई थी. दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 50 रुपये की गिरावट के साथ 74,050 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 74,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, चांदी की कीमत भी 250 रुपये टूटकर 85,250 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 85,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. इसके अतिरिक्त, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 50 रुपये की गिरावट के साथ 73,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.