Gold Silver Price Outlook: दिवाली तक कितना महंगा होगा सोना-चांदी? जानिए देश के सबसे बड़े ब्रोकरेज हाउसेज की राय
आगे दशहरा, दिवाली के चलते मांग बढ़ेगी. साथ ही केंद्रीय बैंक आर्थिक सपोर्ट के लिए ब्याज दरों में कटौती कर सकते हैं. इससे सोने और चांदी कीमतों में तेजी देखने को मिलेगी.
Gold Silver Outlook: देश में त्योहारी सीजन की शुरुआत हो गई है. अगले कुछ महीने देशभर में त्योहारों का जश्न रहने वाला है. दशहरा, धनतेरस, दिवाली समेत अन्य त्योहार आने वाले हैं. साथ ही शादियों का भी सीजन आ जाएगा. इस दौरान सोने और चांदी की मांग बढ़ जाती है. ऐसे में सवाल यह है कि सोने और चांदी की कीमतों में अगले 2 महीने में किस तरह का एक्शन देखने को मिल सकता है? क्या मौजूदा भाव से सोना महंगा होगा या फिर ज्वैलरी बनाना और सस्ता होगा? चांदी की कीमतों पर क्या है देश के सबसे एक्सपर्ट्स की राय? इसके लिए ज़ी बिजनेस ने सोने और चांदी पर बड़ा पोल किया है.
दिवाली तक कहां जाएगा सोने का भाव?
(₹/10 ग्राम)
केडिया कमोडिटी 62000
एंजेल वन 61500
HDFC सिक्योरिटीज 61000
SMC ग्लोबल 61000
ट्रेडबुल्स सिक्योरिटीज 61000
कुंवरजी ग्रुप 60500
पृथ्वी फिनमार्ट 60500
मोतीलाल ओसवाल 60000
सोने में तेजी के लिए क्या होंगे ट्रिगर्स?
खंडेलवाल ज्वेलर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर नितिन खंडेलवाल ने कहा कि आगे दशहरा, दिवाली के चलते मांग बढ़ेगी. साथ ही केंद्रीय बैंक आर्थिक सपोर्ट के लिए ब्याज दरों में कटौती कर सकते हैं. इससे सोने और चांदी कीमतों में तेजी देखने को मिलेगी. उन्होंने कहा कि फंडामेंटली गोल्ड का मार्केट मजबूत दिख रहा है.
सोना हुआ करीब 6 फीसदी तक सस्ता
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
इंटरनेशनल स्पॉट मार्केट में सोने का भाव रिकॉर्ड हाई से करीब 6 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. क्योंकि मई में कॉमैक्स पर सोने का भाव 2085 डॉलर प्रति ऑन्स तक पहुंच गया था. फिलहाल सोने का भाव कॉमैक्स पर 1950 डॉलर प्रति ऑन्स पर आ गया है, जोकि जून में 1900 तक भी फिसला था.
इस साल COMEX गोल्ड
महीना ($/औंस)
मई 2,085
जून 1900
सितंबर 1950
सोने में रिकॉर्ड हाई से तेज गिरावट
घरेलू वायदा बाजार में सोने का भाव रिकॉर्ड हाई से लगभग 5 फीसदी फिसल गया है. मई में 10 ग्राम सोने का रेट 61800 रुपए के रिकॉर्ड लेवल तक पहुंचा था, जोकि फिसलकर 59000 रुपए तक आ गया है. जून में 10 ग्राम सोने का भाव 57650 तक फिसला था.
इस साल MCX गोल्ड
महीना (₹/10 ग्राम)
मई 61800
जून 57650
सितंबर 59000
🟢📢Gold और Silver पर बड़ा पोल : दिवाली पर मिलेगा सस्ता सोना?
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 8, 2023
🥇#Diwali पर क्या होगा Gold का भाव?🪙
दो महीने में कहां जाएगी चांदी?
देखिए #CommodityLIVE मृत्युंजय कुमार झा के साथ@MrituenjayZee #goldprice #goldpricetoday
https://t.co/qnFTIuwP34
ब्रोकरेज का चांदी पर क्या है आउटलुक?
(₹/किलो)
मोतीलाल ओसवाल 77000
SMC ग्लोबल 76000
HDFC सिक्योरिटीज 76000
पृथ्वी फिनमार्ट 76000
एंजेल वन 76000
कुंवरजी ग्रुप 75000
ट्रेडबुल्स सिक्योरिटीज 74500
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:00 PM IST