14 मई को सोने के चढ़ गए दाम, चांदी की 'सिल्वर रैली' जारी; चेक कर लें ताजा रेट
Gold Silver Price: मंगलवार को भारतीय वायदा बाजार में सोना-चांदी दोनों बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. हालांकि, ग्लोबल बाजारों में आई सोमवार की कमजोरी जारी है.
Gold Silver Price: सोने के दामों में एक बार फिर से बढ़त देखी जा रही है. मंगलवार (14 मई) को भारतीय वायदा बाजार में सोना-चांदी दोनों बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. हालांकि, ग्लोबल बाजारों में आई सोमवार की कमजोरी जारी है. भारतीय वायदा बाजार (MCX) में गोल्ड 185 रुपये (0.26%) की तेजी के साथ 72,040 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. पिछले सत्र में ये 71,855 पर बंद हुआ था, वहीं चांदी भी 501 रुपये या (0.59%) की तेजी के साथ 85,387 रुपये प्रति किलोग्राम पर था. पिछले सेशन में 84,886 रुपये पर था.
ग्लोबल बाजारों में दिख रही है कमजोरी
अमेरिका में PPI यानी उत्पादक मूल्य सूचकांक आज जारी होने वाला है. साथ ही रिटेल इन्फ्लेशन यानी खुदरा महंगाई के आंकडे़ भी जारी होने वाले हैं, इससे पहले गोल्ड की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है. महंगाई के आंकड़ों से ब्याज दरों में कटौती की संभावनाओं पर तस्वीर साफ होगी, इसके चलते निवेशक सोने में मुनाफावसूली कर रहे हैं. यूएस स्पॉट गोल्ड सीधे 1 फीसदी गिरा था और 2,337 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था. इसके पहले गोल्ड 22 अप्रैल के बाद अपने उच्चतम स्तर पर गया था. यूएस गोल्ड फ्यूचर में भी बिकवाली आई थी और ये 1.3 फीसदी गिरकर 2,343 डॉलर पर आया था.
सर्राफा बाजार में गिर गए थे रेट
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपये टूटकर 73,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया था. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 73,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 300 रुपये टूटकर 85,200 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 83,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
10:31 AM IST