सोने के भाव में लगातार रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है. सोमवार के कारोबार में सोने का भाव 39100 के पार निकल गया. यह पहली बार है जब सोने का भाव 39 हजार के पार निकला है. सोने के भाव में 350 रुपये की तेजी देखने को मिल रही है. इससे पहले सराफा बाजार में सोने की कीमत लगातार रिकॉर्ड ऊंचाई छू रही हैं. डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी से कीमतों में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को भी सोना ने 38,995 रुपये का नया हाई बनाया था. सोमवार को पहली बार सोने ने 39 हजार रुपए का स्तर छू लिया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रुपए के कमजोर होने के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 25 रुपये की तेजी के साथ 38,995 रुपये प्रति 10 ग्राम की नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गया. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, पिछले मंगलवार से सोना नए रिकॉर्ड बना रहा है. 

जानकारों की मानें तो ग्लोबल बाजार में दिख रही तेजी का असर घरेलू बाजारों पर दिखेगा. इस हफ्ते सोना चालीस हजार के पार जा सकता है. कारोबारियों का कहना है कि अगर ग्लोबल चिंताएं ऐसी ही बनी रहीं तो आने वाले दो तीन हफ्ते में सोने के भाव में नई ऊंचाई देखने को मिलेगी. 

पिछले हफ्ते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 325 रुपए चढ़कर 38,995 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया, जो अब तक का रिकॉर्ड स्तर था. लेकिन, सोमवार को सोने में आई 350 अंकों की तेजी के साथ यह 39 हजार को पार कर गया. चांदी भी 50 रुपए की बढ़त के साथ 45,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. 

विदेशों में दोनों पीली धातुओं के दाम में तेजी रही. लंदन और न्यूयॉर्क मार्केट में सोना हाजिर 14.08 डॉलर बढ़कर 1,527.15 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 13.30 डॉलर चढ़कर 1,536.90 डॉलर प्रति औंस पर रहा. अमेरिका और चीन के व्यापार युद्ध को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान से तनाव और गहराने की आशंका बनी है. 

अमेरिकी फेडरल रिजर्व चीफ जेरोम पॉवेल ने यह संकेत दिया है कि आगे भी नीतिगत दरों में कटौती जारी रह सकती है. इन दोनों वजहों से विदेशों में सोना चढ़ा है और इस हफ्ते इसमें और तेजी आने की उम्मीद है. अगर ऐसा होता है तो घरेलू बाजार में दाम और बढ़ सकते हैं.