अगर आप सोने (Gold) में निवेश की सोच रहे हैं तो यह सही समय है. 'जी बिजनेस' ने सोने में निवेश कितना अच्‍छा रिटर्न देगा, इस पर बड़े ज्‍वेलर्स से बात की. 'जी बिजनेस' की रिपोर्ट के मुताबिक सोना 1 साल अच्‍छा रिटर्न दे सकता है. इसके 37 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जाने की संभावना है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उधर, मंगलवार को कारोबार के दौरान स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की मांग बढ़ने तथा वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 200 रुपये की बढ़त के साथ 34,470 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. अमेरिका-ईरान तनाव से निवेश के सुरक्षित विकल्प के रूप में सोने का आकर्षण बढ़ा है. सोने के साथ शेयर बाजर और रुपए में भी मजबूती देखने को मिली.

औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी भी 110 रुपये की बढ़त के साथ 39,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय जौहरियों की मांग बढ़ने तथा सकारात्मक वैश्विक रुख से सोने में मजबूती आई. न्यूयॉर्क में सोना बढ़त के साथ 1,429.80 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी भी लाभ के साथ 15.52 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी. 

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक स्तर पर सोना छह महीने के उच्चस्तर पर चल रहा है. अमेरिका-ईरान विवाद के बीच निवेश के सुरक्षित विकल्प के रूप में सोने की मांग बढ़ी है.

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता 200-200 रुपये की बढ़त के साथ क्रमश: 34,470 रुपये और 34,300 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. आठ ग्राम की गिन्नी 100 रुपये की बढ़त के साथ 26,900 रुपये पर पहुंच गई. 

चांदी हाजिर 110 रुपये की बढ़त के साथ 39,200 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलिवरी 35 रुपये की बढ़त के साथ 38,133 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. 

चांदी सिक्के के भाव में भी तेजी आई. चांदी सिक्का लिवाल 1,000 रुपये की बढ़त के साथ 81,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर पहुंच गया. चांदी सिक्का बिकवाल भी 1,000 रुपये चढ़कर 82,000 रुपये प्रति सैकड़ा रहा.