अगर आप भी सोना खरीदने (Gold price today) या फिर सोने में निवेश का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. इस समय सोने की कीमतों में गिरवट देखने को मिल रही है. तो आपके पास सस्ते में सोना खरीदने का मौका है. इस समय दुनिया भर में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना वायरस (Coronavirus) के असर के कारण सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना के कारण गिर रहे दाम

पूरी दुनिया में कोरोना का असर काफी तेजी से फैल रहा है. कोरोना के कारण चीन के साथ-साथ दुनिया भर के सभी शेयर बाजारों में भारी बिकवाली देखने को मिली है. आने वाले समय में शेयर बाजारों में और भी गिरावट आ सकती है. इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट में शुक्रवार को सोने की कीमतों 45 फीसदी तक लुढ़क गई हैं. साल 2013 के बाद ये अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है. 

3,000 रुपए तक सस्ता हो सकता है सोना

एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोरोना का असर घरेलू सर्राफा बाजार पर देखने को मिल सकता है. पिछले तीन दिनों से सोने की कीमतों में आ रही गिरावट के बाद अब बाजार में सोने का दाम एक हजार रुपए प्रति दस ग्राम से ज्यादा सस्ता हो गया है. इसके अलावा आने वाले समय में सोने के दामों में 3,000 रुपए तक की गिरावट आ सकती है. 

39,000 रुपए हो सकता है सोने का रेट

केडिया कमोडिटी के एमडी अजय केडिया ने बातचीत में मीडिया को बताया कि मुनाफावसूली की वजह से ग्लोबल बाजार में लगातार सोने की कीमतों में गिरावट आ रही है. हालांकि, अगले हफ्ते निचले स्तर से कुछ रिकवरी आ सकती है, लेकिन ज्यादा तेजी की उम्मीद नहीं है. वहीं, घरेलू बाजार में भी सोना 5 से 7 फीसदी तक सस्ता हो सकता है. अजय केडिया के मुताबिक, घरेलू सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें 43,000 रुपए प्रति दस ग्राम से गिरकर 39,000 रुपए प्रति दस ग्राम तक आ सकती हैं. 

मार्च के महीने में आती है कीमतों में गिरावट

इसके साथ ही केडिया ने कहा कि अगर पिछले 10 साल के आंकड़ों पर नज़र डालें तो मार्च मीहने में अक्सर सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिलती है. अब तक सिर्फ 2012 और 2018 ऐसा साल रहा है जब सोने की कीमतों में गिरावट नहीं आई. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

4.5 फीसदी गिरा सोने का रेट

इसके अलावा ब्लूमबर्ग ने रिपोर्ट जारी कर बताया कि शुक्रवार को सोना 4.5 फीसदी गिरकर 1571 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. यह जून 2013 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है. वहीं, चांदी और पैलेटिनम की कीमतों में साल 2008 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट आई है.