त्योहार से पहले सस्ती हुई चांदी, जानिए आज क्या रहा 10 ग्राम सोने का भाव
सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि आगामी त्योहारी मांग को देखते हुए सोने के भाव में तेजी रही.
कमजोर वैश्विक रुख के बावजूद त्योहारी सीजन की मांग को पूरा करने के मद्देनजर स्थानीय आभूषण कारोबारियों और खुदरा विक्रेताओं की लिवाली से बृहस्पतिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 130 रुपये चढ़कर 31,980 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. हालांकि, चांदी में सुस्ती रही और यह 200 रुपये गिरकर 39,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.
सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि आगामी त्योहारी मांग को देखते हुए सोने के भाव में तेजी रही. इसके अलावा, डॉलर के मुकाबले रुपये के 74.50 रुपये प्रति डॉलर के निम्नतम स्तर पर आने से आयात महंगा हो गया. जिसके चलते भी कीमती धातु को समर्थन मिला.
वैश्विक स्तर पर, सिंगापुर में सोना 0.15 प्रतिशत गिरकर 1,193.60 डॉलर प्रति औंस रहा. चांदी 0.14 प्रतिशत गिरकर 14.34 डॉलर प्रति औंस रही. राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश: 130-130 रुपये गिरकर 31,980 रुपये और 31,830 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. बुधवार को सोना 200 रुपये गिरा था. हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,600 रुपये प्रति इकाई पर ही टिकी रही.
वहीं, दूसरी ओर चांदी हाजिर 200 रुपये गिरकर 39,000 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलीवरी 180 रुपये बढ़कर 38,470 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश: 73,000 और 74,000 रुपये प्रति सैकड़ा के पूर्व स्तर पर रहे.