सोने के दामों में जबरदस्त तेजी, पूरे साल लगभग इतने रह सकते हैं 10 ग्राम के रेट
अंतरराष्ट्रीय कारणों से आने वाले दिनों में सोन के दामों (Gold price today) में और तेजी देखी जा सकती है. वायदा बाजार के मुताबिक सोने के दामों में अप्रैल तक कमी की संभावना भी बहुत कम है.
अंतरराष्ट्रीय कारणों से आने वाले दिनों में सोन के दामों (Gold price today) में और तेजी देखी जा सकती है. वायदा बाजार के मुताबिक सोने के दामों में अप्रैल तक कमी की संभावना भी बहुत कम है. 2020 में सोने के रेट 40 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के करीब रह सकते हैं. MCX पर शुक्रवार रात सोना 835.00 रुपये बढ़ कर 40112.00 प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ.
वायदा कारोबार के अनुसार दामों में कमी मुश्किल
MCX पर वायदा कारोबार के मुताबिक अप्रैल तक सोना 866 रुपये की तेजी के साथ 40296.00 रुपये प्रति दस ग्राम के करीब रह सकता है. चांदी (silver price today) के रेट MCX पर शुक्रवार रात 505.00 रुपये की बढ़त के साथ 47527.00 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुए. वायदा कारोबार में चांदी के दामों में भी पूरे साल तेजी बनी रह सकती है.
दिल्ली में सोना 40 हजार के पार पहुंचा
अमेरिका और ईरान के फौजी तनाव में दिल्ली में सोने की कीमतें (Gold price today delhi) 41 हजार रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंच रही हैं. शुक्रवार को ही सोना 752 रुपये के बड़े उछाल के साथ 40,652 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. जबकि गुरुवार को इसकी कीमत 40 हजार रुपए से नीचे 39,900 रुपये प्रति दस ग्राम पर थीं. HDFC सिक्यॉरिटीज के मुताबिक, चांदी (silver price today delhi) भी 960 रुपये की तेजी के साथ 48,870 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.
सोने के दामों में नरमी के असार नहीं
जानकारों की मानें तो अगले एक हफ्ते सोने की कीमतें में गिरावट के आसार कम हैं. 15 जनवरी को अमेरिका और चीन में ट्रेड हस्ताक्षर होने के बाद सोना सस्ता हो सकता है. हालांकि तब तक शादी-ब्याह का भी दौर शुरू हो जाएगा.