रुपये के मजबूत होने और मांग कमजोर होने के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत 300 रुपए की गिरावट के साथ 39,225 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई. एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी है. चांदी की कीमत भी 1,400 रुपए की हानि के साथ 48,500 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस वजह से गिरा सोना

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ‘‘हाजिर मांग की कमी और रुपए में आई मजबूती के कारण दिल्ली में 24 कैरेट (99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले) सोने की कीमत में 300 रुपये की गिरावट आई.’’ उन्होंने कहा कि सोने की मजबूत वैश्विक कीमत को देखते हुए अभी भी हाजिर बाजार में त्योहारी मांग में तेजी नहीं आई है.

रुपया मजबूत होने से दिखा असर

अमेरिका और चीन की मंदी से निपटने के लिए ब्याज दर को कम करने की पहल के कारण सोमवार को आरंभिक कारोबार में रुपया 14 पैसे सुधरकर 71.58 रुपये प्रति डॉलर हो गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोने का भाव लगभग अपरिवर्तित रुख के साथ 1,506 डॉलर प्रति औंस था जबकि चांदी का भाव घटकर 18.05 डॉलर प्रति औंस रह गया.

पटेल ने कहा, ‘‘अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर में कटौती और अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता की प्रगति को लेकर स्पष्टता के इंतजार करने के कारण निकट भविष्य में तकनीकी सुधार देखने को मिल सकता है.’’ शनिवार को सोना 39,525 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जबकि चांदी का भाव 49,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.