Gold Price Today: सोना सस्ता हुआ और चांदी की कीमत में आया उछाल, जानें 10 ग्राम गोल्ड का ताजा भाव
Gold Price Today: दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत पर मामूली दबाव दिखा, लेकिन चांदी की कीमत में अच्छी तेजी दर्ज की गई. जानिए 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव क्या हो गया है.
Gold Price Today: दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में 50 रुपए की गिरावट दर्ज की गई, जबकि चांदी की कीमत में 600 रुपए का उछाल दर्ज किया गया. इसके बाद 10 ग्राम सोने का भाव 63050 रुपए पर पहुंच गया. चांदी का क्लोजिंग भाव 79100 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी ऐनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि अमेरिका में उम्मीद से मजबूत रोजगार आंकड़े आने के कारण डॉलर इंडेक्स में उछाल आया. नतीजन सोने पर दबाव दिखा है.
MCX पर सोना-चांदी का भाव
MCX पर शाम के 7 बजे फरवरी डिलिवरी वाला सोना 60 रुपए की मजबूती के साथ 62475 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा था. चांदी की बात करें तो मार्च डिलिवरी वाली चांदी 170 रुपए की गिरावट के साथ 75315 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही थी.
क्रूड और डॉलर इंडेक्स में गिरावट
ग्लोबल मार्केट की बात करें तो गोल्ड 2048 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस समय यह फ्लैट है. चांदी आधे फीसदी की गिरावट के साथ 24.5 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर कारोबार कर रही है. 10 साल के अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में आधे फीसदी की गिरावट है और यह 3.8 फीसदी के स्तर पर है. Crude Oil में करीब 2 फीसदी की गिरावट है यह 73 डॉलर के नीचे है. डॉलर इंडेक्स में 0.4 फीसदी की गिरावट है और यह 102 के ठीक ऊपर है.
24 कैरेट गोल्ड का भाव
IBJA की वेबसाइट पर 24 कैरेट गोल्ड का क्लोजिंग भाव 6234 रुपए प्रति ग्राम रहा. 22 कैरेट का भाव 6084 रुपए, 20 कैरेट का भाव 5548 रुपए, 18 कैरेट का भाव 5049 रुपए और 14 कैरेट का भाव 4021 रुपए प्रति ग्राम रहा. इसमें 3% का GST और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं है.