ईरान-अमेरिका के बीच तनातनी, ग्लोबल मार्केट में उथल-पुथल और मेटल के दामों में नया उछाल, सबकुछ देखने को मिल रहा है. निवेशकों की नजर इन सब सेंटिमेंट्स पर है. बुधवार को भी सोना, चांदी और क्रूड के दामों में तेज उछाल देखने को मिला है. ईरान-अमेरिका के बीच बढ़ती टेंशन की वजह से बुलियन मार्केट और क्रूड के भाव में लगातार तेजी बनी हुई है. सोना सात साल के सबसे ऊंचे स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, क्रूड में भी आज 2 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घरेलू बाजार में महंगा सोना

घरेलू मार्केट में सोने के भाव में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. वहीं, इंटरनेशनल मार्केट में सोना सात साल की नई ऊंचाई पर है. भारतीय के मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) मार्केट में 10 ग्राम सोने का भाव 41, 193 रुपए पहुंच गया है. फरवरी एक्सपायरी कॉन्ट्रैक्ट में सोना 1.30 फीसदी के उछाल के साथ 530 रुपए प्रति दस ग्राम चढ़ गया. पिछले ट्रेडिंग सेशन में सोने का भाव 40,946 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 

चांदी में तेज उछाल

चांदी में भी तेज उछाल देखने को मिला है. बुधवार को मार्च कॉन्ट्रैक्ट में चांदी 48,661 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. भाव में 1.15 फीसदी की तेजी के साथ 550 रुपए का उछाल आया है. वहीं, जनवरी कॉन्ट्रैक्ट के लिए क्रूड के भाव में भी तेजी आई है. क्रूड 4,572 रुपए प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. पिछले ट्रेडिंग सेंशन के मुकाबले बुधवार को भाव में 1.74 फीसदी के साथ 78 रुपए की तेजी देखने को मिली है. 

बुलियन मार्केट में तेजी क्यों?

ईरान-अमेरिका के बीच ग्लोबल मार्केट में फैली टेंशन से बुलियन मार्केट में तेजी बनी हुई है. ग्लोबल मार्केट में सोने का भाव $1,600 औंस पर पहुंच गया है, जो 2013 के बाद से अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. बुधवार को इंटरनेशनल फ्यूचर मार्केट COMEX पर फरवरी कॉन्ट्रैक्ट के लिए सोने का भाव $1,591.35 औंस पर पहुंच गया है. इसमें 1.08 फीसदी के साथ $17.05 की तेजी देखने को मिली है. पिछले ट्रेडिंग सेंशन के मुकाबले Comex पर सोना का भाव $1,612.95 औंस पर पहुंच गया है.  ये भी फरवरी 2013 के बाद सबसे ऊंचा भाव है. 19 फरवरी 2013 को सोना $1,617 प्रति औंस पर पहुंचा था.

ग्लोबल टेंशन में सबसे सुरक्षित सोना

मार्च कॉन्ट्रैक्ट के लिए चांदी का भाव $18.60 प्रति औंस पहुंच गया है. पिछले सेंशन के मुकाबले चांदी के दाम में 1.14 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. सोने-चांदी के भाव में तेजी इसलिए देखने को मिल रही है क्योंकि, ग्लोबल टेंशन के बीच सोने में निवेश को सबसे सुरक्षित माना जाता है. फिलहाल, मिडिल ईस्ट देशों में ईरान-अमेरिका के बीच हुई तनातनी के चलते टेंशन का माहौल है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Efe न्यूज के मुताबिक, बुधवार सुबह को इराक में बने अमेरिकी सेना के अल-असद एयरबेस पर एक के बाद एक 10 रॉकेट से हमले किए गए थे. इस हमले को 3 जनवरी को अमेरिकी ड्रोन से हुई ईरान के कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत से जोड़कर देखा गया है. 

(इनपुट: IANS)