Gold Price Today: देश भर में 26 अगस्त को भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिवस के मौके पर जन्माष्टमी मनाई जा रही है. इस मौके पर सोना खरीदने की इच्छा रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. चाहे वायदा बाजार हो या सर्राफा बाजार दोनों ही जगहों पर आपको सोना सस्ता मिल रहा है. वायदा बाजार में सोमवार (26 अगस्त) को सोने में मिला-जुला कारोबार दिखाई दे रहा था. मेटल हल्के उतार-चढ़ाव के साथ 71,761 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. पिछले कारोबारी सत्र में ये 71,777 रुपये पर बंद हुआ था. इस दौरान चांदी 341 रुपये की बड़ी गिरावट लेकर 84,870 रुपये पर चल रहा था. शुक्रवार को ये 85,211 पर बंद हुआ था.

दिल्ली में क्या हैं बाजार में सोने-चांदी का भाव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 350 रुपये की गिरावट के साथ 73,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया था. इससे पिछले कारोबारी सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोने का भाव 74,150 रुपये प्रति 10 ग्राम था. चांदी की कीमत भी 200 रुपये की गिरवट के साथ 87,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई, जबकि इसका पिछला बंद भाव 87,200 रुपये प्रति किलोग्राम था. इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 350 रुपये की गिरावट के साथ 73,450 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया जिसका पिछला बंद भाव 73,800 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

क्यों गिरे सोने के दाम?

बाजार विशेषज्ञों ने कहा कि शुक्रवार को सोने में गिरावट जारी रही, जिसका कारण अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में वृद्धि और डॉलर इंडेक्स में सुधार है. गुरुवार को जारी भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के ब्योरे से भी कीमती धातु की कीमतों पर असर पड़ा. 

HDFC Securities के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘सट्टेबाजों ने वर्ष के अंत से पहले ब्याज दरों में आक्रामक कटौती की संभावना को बढ़ा-चढ़ाकर बताया था; अब उन्होंने अपने दांव कम कर दिए हैं और इस साल फेडरल रिजर्व की शेष तीन नीतिगत बैठकों में तीन बार 0.25 प्रतिशत की कटौती का अनुमान लगा रहे हैं, जबकि दो दिन पहले चार कटौतियों का अनुमान लगाया गया था.’’