Gold Price Today: कमोडिटी बाजार में शुक्रवार को सुस्ती के साथ कारोबार कर रहा है. सोने में हल्की गिरावट आई थी, वहीं. चांदी तेजी के साथ कारोबार कर रही थी. भारतीय वायदा बाजार में सोना 48 रुपये गिरकर 69,656 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. कल इसकी क्लोजिंग 69,704 रुपये पर हुई थी. चांदी में 194 रुपये की तेजी आई थी और ये 80,807 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रहा था. कल इसकी क्लोजिंग 80,613 पर हुई थी. 

सोना खरीदने का सही टाइम है?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वायदा बाजार में तो सुस्ती दिख ही रही है, सर्राफा बाजार में भी सोने की कीमतें स्थिर हैं. स्थानीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 71,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर बना रहा. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कारोबारी सत्र में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश: 71,350 रुपये और 71,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिना बदलाव के साथ बंद हुआ.

उधर, विदेशी बाजारों में भी सोना कल देर रात के पहले दायरे में कारोबार कर रहा था. हालांकि इसके बाद गुरुवार को ग्लोबल मार्केट में सोना क़रीब $30 उछला था. ग्लोबल मार्केट में भाव $2,460 के ऊपर चढ़ गया था. वहीं, गुरुवार को MCX पर सोना ₹700 से ज्यादा बढ़ा था और चांदी में ₹1,700 से ज्यादा की तेजी आई थी. वहीं, चांदी फिर ₹80,000 के ऊपर आ गई है, ऐसे में मौजूदा आउटलुक तेजी का बन रहा है. फिर से सोने के दामों में आगे और तेजी आ सकती है.

HDFC Securities में शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिनों के उतार-चढ़ाव के बाद कॉमेक्स सोना स्थिर कारोबार कर रहा है. निवेशक जोखिम से बचने की धारणा के साथ सुरक्षित निवेश वाले असेट्स का रुख कर रहे हैं जबकि कमजोर डॉलर सूचकांक और अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल सोने की कीमतों के लिए अच्छे संकेत हैं.’’