Gold Price Today: सोने में फिर आई सुस्ती? जानें 8 जुलाई को क्या हैं गोल्ड-सिल्वर के रेट
Gold Price Today: सोने-चांदी में सोमवार (8 जुलाई) को गिरावट दिख रही है. सोना वैसे कम गिरावट पर है, लेकिन चांदी में ज्यादा नुकसान है.
Gold Price Today: पिछले हफ्ते के अंत तक तेजी देखने के बाद सोने में भारतीय वायदा बाजार में फिर से मेटल्स में दबाव दिख रहा है. सोने-चांदी में सोमवार (8 जुलाई) को गिरावट दिख रही है. सोना वैसे कम गिरावट पर है, लेकिन चांदी में ज्यादा नुकसान है. MCX पर सोना 68 रुपये (-0.09%) की गिरावट के साथ 72,983 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. शुक्रवार को गोल्ड 73,051 रुपये पर बंद हुआ था. चांदी 259 रुपये (-0.28%) के नुकसान के साथ 93,295 रुपये पर चल रही थी. पिछले सत्र में ये 93,554 पर बंद हुई थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1 महीने के हाई पर था. बेरोजगारी आंकड़ों के बाद सितंबर में ब्याज दरों में कटौती की संभावनाएं मजबूत हो गई हैं. इससे सोने में बढ़िया तेजी आई. स्पॉट गोल्ड 1.52% की तेजी 2,392 डॉलर पर था. पिछले हफ्ते इसमें 2 फीसदी की तेजी आई थी. यूएस गोल्ड फ्यूचर्स भी 1.23% की 2,398 डॉलर प्रति औंस पर था.
सर्राफा बाजार में चढ़े थे सोने-चांदी के रेट
पिछले सत्र में अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी देखने के बाद सर्राफा बाजार में मेटल्स के दाम चढ़े थे. राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 200 रुपये की तेजी के साथ 73,310 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 73,110 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसके अलावा चांदी की कीमत भी 350 रुपये बढ़कर 93,400 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले सत्र में यह 93,050 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
01:10 PM IST