Gold Price Today: कमोडिटी बाजार में पिछले कुछ दिनों की सुस्ती पर ब्रेक लगता दिख रहा है. सोने के दामों में एक बार फिर से उछाल दिख रहा है. वहीं, चांदी एक बार फिर से रैली दिखाने को तैयार लग रही है. शुक्रवार (5 जुलाई) को भारतीय वायदा बाजार में मेटल्स के दामों में तेजी दिखाई दे रही है. MCX (मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज) पर सोना 100 रुपये से ज्यादा की बढ़त पर था और चांदी 500 रुपये से ज्यादा की तेजी देख रही थी. चांदी का भाव एक बार फिर से 90 हजार के ऊपर चला गया है. बहुत सारे एक्सपर्ट्स मानते हैं कि चांदी के फंडामेंटल्स गोल्ड से ज्यादा मजबूत हैं.

Gold-Silver Price on MCX

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज सोना 118 रुपये (0.16%) की तेजी के साथ 72,485 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. कल इसकी क्लोजिंग 72,367 रुपये पर हुई थी. चांदी 550 रुपये (0.61%) की तेजी के साथ 90,580 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी. कल ये 90,030 रुपये पर बंद हुई थी.

यूएस गोल्ड बढ़त की ओर

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने में तेजी आई है. लगातार दूसरे हफ्ते सोना चढ़ा है. ब्याज दरों में कटौती की संभावनाएं मजबूत होती देख बाजार में पॉजिटिव सेंटीमेंट दिख रहा है. स्पॉट गोल्ड 0.2% ऊपर चढ़कर 1 हफ्ते के हाई 2,359 डॉलर प्रति औंस पर दर्ज हुआ. यूएस डॉलर में हल्की गिरावट हुई है. ये 0.1% गिरकर 2,366 रुपये पर आ गया है. 

सर्राफा बाजार में महंगे हुए सोने-चांदी (Gold Price in Delhi)

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत रुख के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 530 रुपये की तेजी के साथ 73,080 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसके अलावा चांदी की कीमत भी 1,200 रुपये बढ़कर 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले सत्र में यह 91,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस शोध) मानव मोदी ने कहा, ‘‘अमेरिका में कमजोर आर्थिक आंकड़ों के कारण फेडरल रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दरों में कटौती की संभावना बढ़ गई है, डॉलर इंडेक्स में गिरावट आई है और औद्योगिक धातुओं में तेजी है, जिससे सोने की कीमत एक प्रतिशत से अधिक बढ़कर करीब दो सप्ताह के उच्चस्तर पर पहुंच गई है. वहीं चांदी की कीमत में दो प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है.’’