Gold Price Today: रिकॉर्ड तेजी के बाद फिसला सोना, आज क्या है ताजा भाव?
Gold Price Today: बुलियन मार्केट में कल की रिकॉर्ड रैली के बाद नरमी है. इसकी वजह डॉलर में आई रिकवरी है. घरेलू वायदा बाजारों के साथ इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने का भाव 100 डॉलर तक फिसल गया है.
Gold Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में ऊपरी स्तरों से दबाव देखने को मिल रहा है. बुलियन मार्केट में कल की रिकॉर्ड रैली के बाद नरमी है. इसकी वजह डॉलर में आई रिकवरी है. घरेलू वायदा बाजारों के साथ इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने का भाव 100 डॉलर तक फिसल गया है.
घरेलू बाजार में सोना-चांदी
MCX पर सोने का भाव 283 रुपए की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है. जबकि सोमवार यानी 4 दिसंबर को सोने का रेट 63800 रुपए के पार पहुंच गया था. फिलहाल 10 ग्राम सोने का भाव 62652 रुपए पर आ गया है. चांदी की कीमत भी हल्की मजबूती के साथ 50 रुपए की मजबूती के साथ 76,214 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है.
इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव
इंटरनेशनल स्पॉट मार्केट में सोने का भाव ऑल टाइम हाई लेवल 2152 डॉलर प्रति ऑन्स से फिसलकर 2054 डॉलर पर आ गया है. क्योंकि डॉलर इंडेक्स में रिकवरी देखने को मिल रही. चांदी भी 7 महीने की ऊंचाई से 5% तक फिसल गई है. कॉमैक्स पर चांदी का रेट 24.97 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रही है.
10:19 AM IST