Gold Price Today: सोने की कीमत फिर बढ़ी, भाव 62200 रुपए के पार, जानें ताजा अपडेट्स
Gold Price Today: इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने और चांदी की कीमत भी उछल गई है. कॉमैक्स पर सोने का रेट 20243 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रहा है. चांदी की कीमत भी हरे निशान में ट्रेड कर रहा है.
Gold Price Today: बुलियन मार्केट में एक बार फिर चमक बढ़ गई है. डॉलर की कमजोरी और सेफ हेवन डिमांड में उछाल से सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की जा रही है. घरेलू बाजार में सोने का रेट 62200 रुपए के पार पहुंच गया है. हालांकि, चांदी की कीमतें सपाट हैं. इससे पहले सोमवार को कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी.
घरेलू बाजार में सोना - चांदी
घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की जा रही है. MCX पर सोने का रेट 130 रुपए चढ़ गई है. 10 ग्राम सोने का भाव 62280 रुपए के पार पहुंच गई है. हालांकि, चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिल रही है. MCX पर रेट 20 रुपए की मामूली तेजी के साथ 69450 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है.
इंटरनेशनल मार्केट में सोना-चांदी
इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने और चांदी की कीमत भी उछल गई है. कॉमैक्स पर सोने का रेट 20243 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रहा है. चांदी की कीमत भी हरे निशान में ट्रेड कर रहा है. कॉमैक्स पर चांदी 22.56 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रही है.
सोने और चांदी में तेजी की वजह
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
घरेलू और विदेशी बाजारों में सोने की कीमतों में तेजी की वजह मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव से डिमांड है. इसके चलते सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ी है. डॉलर इंडेक्स में भी कमजोरी का सपोर्ट मिल रहा है. डॉलर इंडेक्स 104 के नीचे है.
10:10 AM IST