Gold Price Today 26th June: कमोडिटी बाजार में सुस्ती वाला कारोबार आज बुधवार (26 जून) को भी देखने को मिल रहा है. सोने-चांदी में आज सुबह भी गिरावट दर्ज की जा रही है. सोना 71,400 के नीचे गिर गया है. वहीं, चांदी तो अपने रिकॉर्ड हाई से 10,000 रुपये सस्ती हो चुकी है. मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सुबह सोना कल की क्लोजिंग 71,467 रुपये के मुकाबले हल्की बढ़त लेकर 77,500 रुपये पर खुला था, लेकिन फिर इसमें 100 रुपये से ज्यादा की गिरावट आ गई और ये 71,390 के आसपास आ गया. इसके बाद यहां उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार हो रहा था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, चांदी भी गिरावट के साथ ही चल रही थी. मेटल कल की क्लोजिंग 86,937 के मुकाबले 87,032 रुपये पर खुला था, और 87,125 तक गया था, लेकिन फिर यहां गिरावट आई और ये 86,770 रुपये तक पहुंच गया. सुबह 10 बजे के आसपास इसमें 121 रुपये की गिरावट दर्ज हो रही थी. 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरे दाम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने में सुस्ती नजर आई थी. डॉलर में तेजी और बॉन्ड यील्ड में स्थिरता आने के चलते सोना थोड़ा फिसला. स्पॉट गोल्ड 0.4 पर्सेंट गिरकर 2,323 डॉलर प्रति औंस पर दर्ज हुआ. यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.4 पर्सेंट गिरकर 2,335 डॉलर प्रति औंस पर चला गया था. डॉलर 0.2 पर्सेट चढ़ा था, इससे सोना दूसरे करेंसी के मुकाबले सस्ता हुआ है. ट्रेडर्स का ध्यान इस सप्ताह के अंत में आने वाले अमेरिका के आर्थिक आंकड़ों पर है, जिसमें अमेरिका के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े शामिल हैं.

सर्राफा बाजार में गिरावट 

सर्राफा बाजार में भी बुलियन्स में उतार-चढ़ाव था. राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 70 रुपये की तेजी के साथ 72,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी की कीमत पिछले बंद भाव के मुकाबले 400 रुपये की गिरावट के साथ 91,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी. पिछले कारोबारी सत्र में यह 91,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.