संभल गए सोने-चांदी के भाव? सर्राफा बाजार में तो ₹5,000 सस्ता, लेकिन यहां बढ़ गई कीमत
Gold Price Today: सोने-चांदी के दामों में शुक्रवार (26 जुलाई) को बाउंसबैक दिखाई दे रहा है. बजट के बाद मेटल्स के दामों में लगातार गिरावट आई है, इसके बाद भारतीय वायदा बाजार में गोल्ड-सिल्वर बढ़त पर दिखाई दे रहे हैं.
Gold Price Today: सोने-चांदी के दामों में शुक्रवार (26 जुलाई) को बाउंसबैक दिखाई दे रहा है. बजट के बाद मेटल्स के दामों में लगातार गिरावट आई है, इसके बाद भारतीय वायदा बाजार में गोल्ड-सिल्वर बढ़त पर दिखाई दे रहे हैं. सुबह MCX पर सोना 450 रुपये की बढ़त के साथ खुला, इसके बाद थोड़ा नीचे आकर लगभग 328 रुपये की तेजी के साथ 67,790 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब ट्रेड कर रहा था. गुरुवार को ये 67,462 पर बंद हुआ था. इस दौरान चांदी 69 रुपये की तेजी के साथ 81,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी. कल ये 81,331 रुपये पर बंद हुई थी.
सर्राफा बाजार में सस्ता हुआ सोना
विदेशी बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के कारण आभूषण विक्रेताओं की भारी बिकवाली के बीच स्थानीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 1,000 रुपये लुढ़ककर 70,650 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने कहा कि पिछले कारोबारी सत्र में बुधवार को सोना 71,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. राष्ट्रीय राजधानी में लगातार तीसरे दिन सोने में गिरावट जारी रही और 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 1,000-1,000 रुपये घटकर क्रमश: 70,650 रुपये प्रति 10 ग्राम और 70,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. चांदी का भाव भी 3,500 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 84,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 87,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
पिछले तीन सत्रों में 23 जुलाई से सोने की कीमत में 5,000 रुपये की गिरावट आई है. 23 जुलाई को सोने की कीमत 3,350 रुपये घटकर 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई थी, जो इस साल की सबसे बड़ी गिरावट है. मंगलवार को सरकार ने बजट में सोने और चांदी सहित कई उत्पादों पर सीमा शुल्क में कटौती का फैसला किया था. व्यापारियों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लगातार बिकवाली से सोने की कीमतों में गिरावट आई.
10:48 AM IST