Gold Price Today (24th June, 2024): सोने-चांदी ने दिखाई हल्की रिकवरी, MCX पर हरे निशान में; जानें ताजा भाव
Gold Price Today: शुक्रवार को सोना घरेलू बाजार में 1000 रुपए टूटकर 71600 रुपए के नीचे पहुंचा था तो चांदी भी 2500 रुपए लुढ़ककर 89200 रुपए के नीचे बंद हुई थी. आज इस गिरावट को बाजार ने रिकवर कर लिया है. हालांकि ग्लोबल बाजारों में मजबूत डॉलर के चलते कमजोरी बने रहने का अनुमान है.
Gold Price Today: सोने-चांदी ने बीते हफ्ते की बढ़त को हफ्ता खत्म होते-होते गंवा दिया था. हालांकि, सोमवार (24 जून) को मेटल्स मजबूती दिखा रहे हैं. ग्लोबल बाजारों में नुकसान के बाद भारतीय वायदा बाजार में सुबह सोना और चांदी दोनों ही तेजी के साथ खुले और फिर बढ़त हासिल की. सोना 136 रुपये (0.19%) चढ़कर 71,720 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज हुआ. वहीं, चांदी MCX पर 120 रुपये या (0.13%) की तेजी के साथ 89,259 रुपये प्रति किलोग्राम पर था.
मेटल्स में आई थी बड़ी गिरावट
बता दें कि शुक्रवार को सोना घरेलू बाजार में 1000 रुपए टूटकर 71600 रुपए के नीचे पहुंचा था तो चांदी भी 2500 रुपए लुढ़ककर 89200 रुपए के नीचे बंद हुई थी. आज इस गिरावट को बाजार ने रिकवर कर लिया है. हालांकि ग्लोबल बाजारों में मजबूत डॉलर के चलते कमजोरी बने रहने का अनुमान है.
मजबूत अमेरिकी बिजनेस गतिविधियों का आंकड़ा आने के बाद डॉलर में मजबूती आई थी और ये 0.2% चढ़कर अपने 7 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंच गया था. और बॉन्ड यील्ड भी उछली थी, इससे सोना 1 पर्सेंट तक गिरा था. स्पॉट गोल्ड 1.7% गिरकर 2,319 डॉलर प्रति औंस पर दर्ज हुआ. यूएस गोल्ड फ्यूचर 1.6 की गिरावट के साथ 2,331 डॉलर पर बंद हुआ था.
सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के दाम
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
अगर दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने के हाजिर दामों पर नजर डालें तो अभी तक के अपडेट के मुताबिक, यहां तेजी दर्ज हुई थी. राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 800 रुपये मजबूत होकर 73,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी लगातार चौथे दिन 1,400 रुपये के उछाल के साथ 93,700 रुपये प्रति किलो हो गई थी. पिछले कारोबारी सत्र में यह 92,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. शुक्रवार को हाजिर बाजार में सोने की कीमतों में उछाल की वजह अमेरिका में उम्मीद से कमजोर वृहत आर्थिक आंकड़े रहे. इससे यह संभावना बढ़ गई है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व वर्ष 2024 में कम से कम दो बार ब्याज दर में कटौती करेगा.
10:26 AM IST