Gold Price Today: कमोडिटी बाजार में सोमवार (1 जुलाई) को भी गिरावट देखी जा रही है. सोने-चांदी में पिछले हफ्ते भी लगातार दबाव दिखाई दिया और इस हफ्ते भी कमजोरी के संकेत हैं. भारतीय वायदा बाजार में सोने में 56 रुपये (-0.08%) की गिरावट आई थी और ये 71,526 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास चल रहा था. शुक्रवार को सोना 71,582 रुपये पर बंद हुआ था. चांदी भी ठीक-ठाक गिरावट पर थी. सिल्वर 192 रुपये (-0.22%) गिरकर 86,975 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया था. इसकी पिछली क्लोजिंग 87,167 पर हुई थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मजबूत था. अमेरिका में अनुमान के मुताबिक महंगाई आंकड़ों के आने पर सोने की कीमतें चढ़ीं थीं. इससे फेडरल रिजर्व बैंक की ओर से सितंबर में रेट कट की उम्मीद बढ़ी है. स्पॉट गोल्ड 2.324 डॉलर पर स्थिर था. वहीं, गोल्ड फ्यूचर 0.1% चढ़कर 2,339 डॉलर पर था. स्पॉट सिल्वर भी 0.1% चढ़कर 29 डॉलर पर दर्ज हुआ. 

इसके अलावा, हाल ही में अमेरिका में बेरोजगारी के आंकड़ों से सोने की कीमतों में तीन दिन में पहली बार उछाल आया है. इन आंकड़ों से पता चलता है कि अमेरिकी श्रम बाजार कमजोर हो रहा है. इससे अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दर में जल्दी कटौती की संभावना मजबूत हुई है.

सर्राफा बाजार में चढ़े भाव

राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 370 रुपये की तेजी के साथ 72,550 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था. वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच घरेलू बाजार में मूल्यवान धातु मजबूत हुआ. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,180 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 600 रुपये की तेजी के साथ 91,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई जो पिछले कारोबारी सत्र में 90,600 रुपये प्रति किलोग्राम रही थी.