सोना-चांदी हो गए धड़ाम, सोना 500, तो चांदी 1,100 रुपये से ज्यादा सस्ती हुई; जानें क्यों गिरे दाम
Gold Price Today, 19th July, 2024: ग्लोबल मार्केट में कल सोना लाइफ हाई से 40 डॉलर गिरकर 2,450 डॉलर के नीचे आ गया तो चांदी 1 परसेंट फिसलकर 30 डॉलर के पास आ गई थी. वहीं, कल घरेलू बाजार में सुस्ती के साथ सोना 74,200 के करीब तो चांदी 91,800 के नीचे बंद हुई थी.
Gold Price Today, 19th July, 2024: इस हफ्ते कमोडिटी बाजार में जो तेजी दिखाई दे रही थी, उसमें शुक्रवार को ब्रेक लगता नजर आया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड में गिरावट के बीच घरेलू वायदा बाजार में भी सोना-चांदी बड़ी गिरावट पर नजर आए. ग्लोबल मार्केट में कल सोना लाइफ हाई से 40 डॉलर गिरकर 2,450 डॉलर के नीचे आ गया तो चांदी 1 परसेंट फिसलकर 30 डॉलर के पास आ गई थी. वहीं, कल घरेलू बाजार में सुस्ती के साथ सोना 74,200 के करीब तो चांदी 91,800 के नीचे बंद हुई थी.
आज के कारोबार में दोनों ही मेटल्स में बड़ी गिरावट थी. MCX पर सोना 582 रुपये या (-0.78%) की गिरावट के साथ 73,573 रुपये पर कारोबार कर रहा था. कल गोल्ड 74,155 पर बंद हुआ था. इस दौरान चांदी 1,155 रुपये या (1.26%) के नुकसान के साथ 90,617 रुपये पर ट्रेड कर रही थी. कल चांदी 91,772 रुपये पर बंद हुई थी.
विदेशी बाजारों में गिरा सोना
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सितबंर में रेट कट की राय को लेकर और भी मजबूती आ रही है, लेकिन इसके बावजूद सोने में गिरावट आई है. डॉलर इंडेक्स में निचले स्तरों से हल्की रिकवरी आई है. यूएस स्पॉट गोल्ड 0.21% गिरकर 2,453 डॉलर प्रति औंस पर था. बुधवार को ये 2,483 डॉलर के ऑल टाइम हाई पर गया था. यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.1% गिरकर 2.457 डॉलर पर आ गया.
दिल्ली सर्राफा बाजार में चढ़ गया सोने का भाव
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ताजा घरेलू मांग के साथ साथ रुपये में गिरावट के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 700 रुपये की बढ़त के साथ 76,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 75,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. राष्ट्रीय राजधानी में सोने में लगातार छठे कारोबारी सत्र में तेजी रही. सोना 700 रुपये की तेजी के साथ 76,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इस बीच, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 750 रुपये बढ़कर 76,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. हालांकि, चांदी की कीमत पिछले सत्र के 94,400 रुपये प्रति किलोग्राम से 400 रुपये घटकर 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लगातार खरीदारी के कारण सोने की कीमतों में तेजी आई. इसके अलावा रुपये में कमजोरी से भी सोने की कीमतों में तेजी आई.
10:50 AM IST