Gold Price Today: सोने-चांदी में तेजी, मंगलवार को चढ़ गए मेटल्स के भाव; चेक कर लें आज के रेट
Gold Price Today: सोने-चांदी में बढ़त के साथ कारोबार दिख रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी में तेजी के बाद भारतीय वायदा बाजार भी उछाल पर हैं.
Gold Price Today: कमोडिटी बाजार में बीते कई सत्रों की गिरावट के बाद एक बार फिर से तेजी लौटती दिख रही है. खासकर, सोने-चांदी में बढ़त के साथ कारोबार दिख रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी में तेजी के बाद भारतीय वायदा बाजार भी उछाल पर हैं. मंगलवार (18 जून) को MCX पर सोना (MCX Gold) 181 रुपये (0.25%) की तेजी के साथ 71,631 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. पिछले सत्र में ये 71,450 रुपये पर बंद हुआ था.
वहीं, अगर चांदी की बात करें तो मेटल 320 रुपये (0.36%) की तेजी के साथ 89,140 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रहा था. पिछले सेशन में इसकी 88,820 रुपये पर क्लोजिंग हुई थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी
मेटल्स के दामों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी स्थिरता आ रही थी. दरअसल, डॉलर में उतार-चढ़ाव कम होने और यूएस की बॉन्ड यील्ड के भी नीचे आने के चलते सोने के दाम उछले हैं. यूएस स्पॉट गोल्ड 0.2 फीसदी की उछाल लेकर 2,323 डॉलर प्रति औंस पर था, वहीं यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.4 फीसदी चढ़कर 2,339 डॉलर पर था. स्पॉट सिल्वर 29.49 डॉलर प्रति औंस के आसपास था.
अब बाजार की नजरें ब्याज दरों में कटौती पर फेड अधिकारियों की ओर से और स्पष्टता आने पर हैं. आगे कुछ बयान आ सकते हैं, जिसके चलते बाजार मजबूती से ट्रेड कर रहे हैं.
सर्राफा बाजार में क्या हैं दाम?
अगर दिल्ली के सर्राफा बाजार पर नजर डालें तो शुक्रवार को सोना 70 रुपये की गिरावट के साथ 72,080 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया था. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 250 रुपये घटकर 90,700 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई.पिछले सत्र में यह 90,950 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. बीते हफ्ते सोने में अंतरराष्ट्रीय बाजार में दबाव के चलते गिरावट आई थी. डॉलर में तेजी और इस हफ्ते अमेरिकी फेडरल रिजर्व के आक्रामक रुख को देखते हुए शुक्रवार को सोने की कीमतें गिरी थीं. विशेषज्ञों के अनुसार, ब्याज दर को लेकर फेडरल रिजर्व के आक्रामक रुख से सोने की कीमतें दबाव में थीं, डॉलर और यूएस बॉन्ड यील्ड बढ़ने से सोने की कीमतों पर असर पड़ा था. लेकिन इस हफ्ते स्थिति बेहतर दिख रही है.