नहीं थम रही सोने में लगी आग! आज भी चढ़ गया भाव, चेक करें ताजा रेट्स
वायदा बाजार में सोने का भाव आज यानी 16 अप्रैल को भी बढ़ गया. चांदी का रेट भी चढ़ गया. ग्लोबल मार्केट में भी सोने और चांदी महंगे हो गए हैं.
सोने में जारी तेजी थमने का नाम नहीं ले रही. वायदा बाजार में सोने का भाव आज यानी 16 अप्रैल को भी बढ़ गया. चांदी का रेट भी चढ़ गया. ग्लोबल मार्केट में भी सोने और चांदी महंगे हो गए हैं. जबकि डॉलर में मजबूती दर्ज की जा रही. दरअसल, बुलियन मार्केट में जोश भरने का काम मिडिल ई्स्ट में जारी टेंशन कर रहा. इससे सेफ इनवेस्टमेंट की डिमांड तेजी से बढ़ी है. नतीजतन, सोने और चांदी का भाव लगातार बढ़ रहा.
भारतीय बाजारों में सोने का भाव
MCX पर सोने का रेट मंगलवार को करीब 550 रुपए बढ़ गया है. 10 ग्राम सोने का भाव 72800 रुपए के पार निकल गया है. शुरुआती कारोबार में भाव 72900 रुपए के पार भी निकल गया. इसी तरह चांदी भी करीब 100 रुपए की मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रही. MCX पर चांदी 83900 रुपए प्रति किलोग्राम के रेट पर ट्रेड कर रही है.
ग्लोबल मार्केट में सोना-चांदी
डॉलर में मजबूती के बावजूद ग्लोबल मार्केट में सोने और चांदी के रेट में उछाल है. मिडिल ईस्ट में टेंशन के बूते कॉमैक्स पर सोना एक बार फिर 2400 डॉलर प्रति ऑन्स के पार निकल गया. फिलहाल सोने में करीब 20 डॉलर की मजबूती है. चांदी में भी आधे फीसदी की ठीकठाक तेजी है. कॉमैक्स पर चांदी 29 डॉलर प्रति ऑन्स के पास ट्रेड कर रही.
10:20 AM IST