Gold Silver Price Today: सोने और चांदी में जोरदार तेजी, मिडिल ईस्ट में तनाव का असर, आज क्या है भाव?
Gold Silver Price Today: MCX पर सोने का रेट करीब 200 रुपए तक उछल गया है. चांदी की कीमतों में भी तेजी है. इसकी वजह मिडिल ईस्ट में बढ़ता टेंशन और अमेरिका में ब्याज दरों पर अनिश्चित US FED का फैसला है.
Gold Silver Price Today: इक्विटी मार्केट की तरह बुलियन मार्केट में भी सोमवार को जोरदार तेजी है. विदेशी बाजारों में सोने का रेट 2060 डॉलर के करीब पहुंच गया है. MCX पर सोने का रेट करीब 200 रुपए तक उछल गया है. चांदी की कीमतों में भी तेजी है. इसकी वजह मिडिल ईस्ट में बढ़ता टेंशन और अमेरिका में ब्याज दरों पर अनिश्चित US FED का फैसला है.
घरेलू बाजार में सोने का भाव
घरेलू वायदा बाजार में सोने और चांदी का रेट बढ़ गया है. MCX पर सोने की कीमत 188 रुपए की उछाल के साथ 62550 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा है. सिल्वर की कीमत में भी 220 रुपए की तेजी है. 1 किलोग्राम का भाव 72699 रुपए तक पहुंच गया है.
विदेशी बाजारों में सोना-चांदी
मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव से कॉमैक्स पर भी एक्शन देखने को मिल रहा है. कॉमैक्स पर सोने का भाव उछलकर 2057 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रहा. चांदी की कीमत भी 23.41 डॉलर प्रति ऑन्स पर पहुंच गई है.
IBJA की गोल्ड ज्लैलरी की सांकेतिक रिटेल सेलिंग रेट्स
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
SBI ATM Card पर लगते हैं कई तरह के चार्ज, Free का समझकर लोग नहीं देते ध्यान, अकाउंट से कटते रहते हैं पैसे!
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बैंकों में कबाड़ की शक्ल में गिरे पड़े थे '₹4.5 करोड़', खास कैंपेन चलाकर बटोरे, देखने वाले हो रहे हैरान
Fine Gold (999):₹6252
22 KT: ₹6101
20 KT: ₹5564
18 KT: ₹5064
14 KT: ₹4032
(नोट: रेट्स में 3% GST और मेकिंग चार्ज को शामिल नहीं किया गया है.)
11:11 AM IST