विदेशी बाजार में सोने ने लगाई लंबी छलांग, लेकिन भारत में सुस्ती; चांदी भी लुढ़की; जानें अपडेट
Gold Price Today: सुबह MCX पर सोना 82 रुपये (-0.11%) गिरकर 73,229 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. कल ये 73,311 रुपये पर बंद हुआ था. चांदी इस दौरान 403 रुपये (-0.43%) की गिरावट के साथ 93,787 रुपये पर दर्ज हुई, जोकि कल 94,190 रुपये पर बंद हुई थी.
Gold Price Today: कमोडिटी बाजार में इस हफ्ते जो तेजी दिखाई दे रही थी, शुक्रवार (12 जुलाई) को यहां दबाव दिखाई दिया. सोने-चांदी दोनों में ही गिरावट नजर आ रही थी, वो भी तब कल विदेशी बाजार में सोने ने लंबी छलांग लगाई है. कल विदेशी बाज़ार में सोने की कीमतों में जोरदार तेजी आई और एक झटके में दाम 40 डॉलर से ज्यादा बढ़ गए. लेकिन विदेशी बाजार की तेजी के मुकाबले घरेलू बाजार की रफ्तार धीमी रही.
सुबह MCX पर सोना 82 रुपये (-0.11%) गिरकर 73,229 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. कल ये 73,311 रुपये पर बंद हुआ था. चांदी इस दौरान 403 रुपये (-0.43%) की गिरावट के साथ 93,787 रुपये पर दर्ज हुई, जोकि कल 94,190 रुपये पर बंद हुई थी.
क्यों उछला सोना?
अमेरिका में महंगाई दर 12 महीनों के निचले स्तर पर आ गई है, गुरुवार को आए डेटा के बाद सितंबर में रेट कट की 90% संभावनाएं बन रही हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसके चलते सोना 1% से ज्यादा उछल गया था, और 22 मई के बाद एक बार फिर से 2,400 डॉलर के लेवल पर पहुंच गया. 1.8% की तेजी के साथ ये 2,414 डॉलर प्रति औंस पर था. गोल्ड फ्यूचर 1.6% बढ़ा और 2,418 डॉलर प्रति औंस पर चला गया.
10:41 AM IST