सोने में ₹300 की गिरावट, चांदी को ₹1400 का नुकसान, जानें क्यों गिर गए कीमती धातुओं के भाव
Gold Price Today: MCX पर गोल्ड आज सुबह 300 रुपये से ज्यादा के नुकसान के साथ 71,130 रुपये पर चल रहा था. कल ये 71,438 पर बंद हुआ था. चांदी में तो और ज्यादा गिरावट दर्ज हो रही थी.
Gold Price Today: सोने-चांदी के दामों में मंगलवार (11 जून) को गिरावट दर्ज हो रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोरी का असर भारतीय वायदा बाजार में भी दिखाई दे रहा है, MCX पर गोल्ड आज सुबह 300 रुपये से ज्यादा के नुकसान के साथ 71,130 रुपये पर चल रहा था. कल ये 71,438 पर बंद हुआ था. चांदी में तो और ज्यादा गिरावट दर्ज हो रही थी. MCX पर सिल्वर 1430 रुपये की गिरावट के साथ 88,592 के करीब चल रहा था, जबकि सोमवार को इसकी 90,022 पर क्लोजिंग हुई थी.
क्यों आई सोने-चांदी में गिरावट?
सोने चांदी में गिरावट के पीछे ग्लोबल बाजारों में आई कमजोरी है. मंगलवार से यूएस फेडरल रिजर्व बैंक की बैठक शुरू हो रही है. और जॉब डेटा को देखते हुए ऐसा नहीं लगता कि सितंबर में रेट कट के संकेत मिलेंगे. वहीं, अमेरिका के रिटेल महंगाई के आंकड़े भी आने वाले हैं, इसके पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार में मेटल्स में कमजोरी दिख रही है. ऊपर से चीन ने सोने में खरीदारी रोकी हुई है, जब तक दाम मई महीने के रिकॉर्ड हाई से नीचे नहीं आ जाते, खरीदारी शुरू नहीं होगी. इससे भी गोल्ड में नरमी बनी हुई है.
स्पॉट गोल्ड 0.3% गिरकर 2,302 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. वहीं यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.3% गिरकर 2,320 पर है. सिल्वर में भी गिरावट आई है. स्पॉट सिल्वर 1.99% भी गिरकर 29.22 डॉलर प्रति औंस पर आ गया.
सर्राफा बाजार में क्या चल रहे हैं रेट
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
सोमवार को सर्राफा बाजार में भी सुस्ती दिखाई दी थी. सोना सपाट कारोबार देखता रहा और चांदी में बढ़त दर्ज हुई. राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 71,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा. हालांकि, चांदी की कीमत 200 रुपये बढ़कर 92,100 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले सत्र में यह 91,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
10:27 AM IST