सस्ता हुआ 24 कैरेट सोना, कीमतों में आज आई बड़ी गिरावट, जानिए नया रेट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई गिरावट के कारण है. मजबूत रुपए के कारण सोने के भाव पर अतिरिक्त दबाव रहा है. रुपया कारोबार के दौरान 15 पैसे मजबूत चल रहा था.
रुपये में मजबूती आने से शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 232 रुपए गिरकर 38,486 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया. HDFC सिक्योरिटीज ने इसकी जानकारी दी. गुरुवार को सोना 38,718 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल के मुताबिक, 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना दिल्ली में 232 रुपए गिर गया.
क्यों गिरा सोना
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई गिरावट के कारण है. मजबूत रुपए के कारण सोने के भाव पर अतिरिक्त दबाव रहा है. रुपया कारोबार के दौरान 15 पैसे मजबूत चल रहा था. शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 33 पैसे की बढ़त में रहा. चांदी में सात रुपये की मामूली नरमी रही और यह 45,189 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना और चांदी दोनों में मामूली तेजी रही. सोना 1,470 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 16.93 डॉलर प्रति औंस पर रही.
सोने का वायदा 56 रुपये मजबूत
वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख और हाजिर मांग से वायदा बाजार में सोने का भाव शुक्रवार को 56 रुपए बढ़कर 37,600 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी महीने की डिलिवरी के लिये सोने का भाव 56 रुपए यानी 0.15 प्रतिशत बढ़कर 37,600 रुपए प्रति 10 ग्राम रही. इसमें 16,002 लॉट के लिये कारोबार हुआ. अगले साल अप्रैल महीने की डिलिवरी के लिए सोना 59 रुपए यानी 0.16 प्रतिशत बढ़कर 38,633 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा. इसमें 2,695 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
विश्लेषकों के अनुसार मजबूत वैश्विक रुख के साथ निवेशकों के सौदा बढ़ाये जाने से सोने के भाव में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने का भाव 0.22 प्रतिशत बढ़कर 1,475.50 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
वायदा बाजार में चांदी 152 रुपये मजबूत
सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच निवेशकों के सौदा बढ़ाए जाने से वायदा बाजार में चांदी की कीमत शुक्रवार को 152 रुपए बढ़कर 44,078 रुपए किलो पहुंच गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च महीने की डिलिवरी के लिए चांदी का भाव 152 रुपए यानी 0.35 प्रतिशत बढ़कर 43,078 रुपए किलो रही. इसमें 12,845 लॉट के लिए कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार न्यूयार्क में चांदी की कीमत 0.27 प्रतिशत बढ़कर 17 डॉलर औंस रही.