सोना के दामों में एक बार फिर रिकॉर्ड तेजी, सात साल की ऊंचाई पर पहुंचे रेट, ये है कारण
सोना के दाम (Gold price today) एक बार फिर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच चुके हैं. बुधवार को सोना दो फीसदी की बढ़त के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1,600 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. सोने के ये दाम पिछले सात सालों में सबसे अधिक हैं.
सोना के दाम (Gold price today) एक बार फिर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच चुके हैं. बुधवार को सोना दो फीसदी की बढ़त के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1,600 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. सोने के ये दाम पिछले सात सालों में सबसे अधिक हैं.
इरान ने किया हमला जिससे बढ़े दाम
दरअसल इरान (Iran) की ओर से इरान (Iraq) में अमेरिकी सेना के बेस पर मिसाइलों से हमला किए जाने से एक बार फिर तनाव बढ़ने की संभावना बढ़ गई है. ऐसे में निवेशक पूरी दुनिया के शेयर बजारों से पैसे निकाल कर सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने में निवेश कर रहे हैं. अगर अमेरिका और इराक के बीच युद्ध के हालात बनते हैं तो सोने के दामों में और तेजी देखी जा सकती है. बाजार विशेषज्ञ पहले ही सोने के 2000 डॉलर प्रति आंस तक पहुंचने की संभावना जता चुके हैं.
फ्यूचर और हाजिर में रहे ये रेट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोने के दाम में 0.8 फीसदी की तेजी देखी गई. इस तेजी के बाद सोना 1,585.80 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया. ये मार्च 2013 के बाद सबसे अधिक है. वहीं यूएस गोल्ड फ्यूचर (U.S. gold futures) एक फीसदी की तेजी के साथ 1,589.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.
सोने में दिखी थी गिरावट
अमेरिका की ओर से इरान के कमांडर को मारे जाने के बाद इरान की ओर से कोई प्रतिक्रिया न होने पर मंगलवार को सोने (Gold price today) और चांदी (silver price today) के दामों में भारी गिरावट दर्ज की गई थी. मंगलवार को दिल्ली सरार्फा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव (Gold price today Delhi) 170 रुपये टूटकर 41,800 पर पर पहुंच गया था. वहीं चांदी के दामों (silver price today Delhi) में भी 700 रुपये गिरावट दर्ज की गई. चांदी गिरावट के बाद 48,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.