रिकॉर्ड हाई से फिसला सोना, तेजी हुई फुस्स; सर्राफा बाजार में भी गिर गए Gold-Silver Rates
आज सुबह MCX (मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज) पर सोना 224 रुपये (-0.31%) की गिरावट के साथ 72,831 रुपये 10 ग्राम प्रति भाव पर चल रहा था. कल की क्लोजिंग 73,055 पर हुई थी. यानी ये फिलहाल 73,000 से नीचे आ गया है. चांदी भी 30 रुपये की गिरावट के साथ 88,269 रुपये प्रति किलोग्राम पर दर्ज हुई, जोकि कल 88,299 रुपये पर बंद हुई थी.
Gold Price Today: सोने-चांदी में रिकॉर्ड तेजी के बाद गिरावट आ गई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कल सोना पहली बार 2600 डॉलर के रिकॉर्ड हाई पर गया था, लेकिन इसके बाद मेटल्स में गिरावट आ गई. आज गुरुवार (19 सितंबर) को वायदा बाजार में तो गिरावट आई ही है, सर्राफा बाजार में भी सोने-चांदी के दाम गिरे हैं.
आज सुबह MCX (मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज) पर सोना 224 रुपये (-0.31%) की गिरावट के साथ 72,831 रुपये 10 ग्राम प्रति भाव पर चल रहा था. कल की क्लोजिंग 73,055 पर हुई थी. यानी ये फिलहाल 73,000 से नीचे आ गया है. चांदी भी 30 रुपये की गिरावट के साथ 88,269 रुपये प्रति किलोग्राम पर दर्ज हुई, जोकि कल 88,299 रुपये पर बंद हुई थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 2600 डॉलर के ऊपर नया लाइफ हाई बनाने के बाद 40 डॉलर फिसल गया था, चांदी करीब 2% गिरकर 30 डॉलर के पास आ गई थी.