महंगा हुआ सोना- दिल्ली में 24 कैरट सोने का भाव चढ़ा, जानें 10 ग्राम की कीमत
मंगलवार को तेजी के बाद बुधवार को भी दिल्ली में 10 ग्राम सोने की कीमतों में अच्छा उछाल देखने को मिला. घरेलू बाजार में सोने के भाव में आई तेजी के पीछे ग्लोबल बाजार की तेजी है.
सोना अब महंगा हो रहा है. लगातार दूसरे दिन सोने के भाव में तेजी देखने को मिली है. मंगलवार को तेजी के बाद बुधवार को भी दिल्ली में 10 ग्राम सोने की कीमतों में अच्छा उछाल देखने को मिला. घरेलू बाजार में सोने के भाव में आई तेजी के पीछे ग्लोबल बाजार की तेजी है. ग्लोबल मार्केट के पॉजिटिव संकेतों से दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 332 रुपए की बढ़त के साथ 39,299 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी.
चांदी भी हुई महंगी
मंगलवार को सोना 38,967 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 676 रुपए की बढ़त के साथ 46,672 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गईं. मंगलवार को चांदी 45,996 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
24 कैरेट सोना हुआ महंगा
एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल के मुताबिक, दिल्ली में 24 कैरट सोने का भाव 332 रुपए चढ़ गया. डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे नीचे था जिससे सोने की कीमतों को समर्थन मिला. अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में बुधवार को रुपया 12 पैसे की गिरावट के साथ 71.78 प्रति डॉलर पर खुला.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
वैश्विक बाजारों में सोना बढ़त के साथ 1,483 डॉलर प्रति औंस पर था. चांदी भी लाभ के साथ 17.27 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी. तपन पटेल के मुताबिक, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि चीन के साथ व्यापार करार नवंबर, 2020 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के बाद हो सकता है. इससे सोने की कीमतों में तेजी आई.