दिल्ली में चढ़ गए सोने के दाम, लेकिन MCX पर गोल्ड-सिल्वर में सुस्ती; चेक करें कैसी है मेटल्स की चाल
Gold Price Today: मंगलवार की सुबह ग्लोबल संकेतों के हिसाब से भारतीय वायदा बाजारों में गोल्ड सपाट कारोबार कर रहा था. चांदी भी सुस्त ही नजर आ रही थी. लेकिन हां, चांदी इस हफ्ते फिर 94,000 के ऊपर पहुंच गई है. सोना भी 72,000 के रेंज में चल रहा है.
Gold Price Today: सोने-चांदी के दामों में बीते दिन दिल्ली के सर्राफा बाजार में तेज उछाल दर्ज की गई. हालांकि, मंगलवार की सुबह ग्लोबल संकेतों के हिसाब से भारतीय वायदा बाजारों में गोल्ड सपाट कारोबार कर रहा था. चांदी भी सुस्त ही नजर आ रही थी. लेकिन हां, चांदी इस हफ्ते फिर 94,000 के ऊपर पहुंच गई है. सोना भी 72,000 के रेंज में चल रहा है. पिछले हफ्ते सोना 75,000 तो चांदी 96,000 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे थे.
MCX पर क्या है सोने-चांदी का रेट
मंगलवार की सुबह शुरुआती कारोबार में गोल्ड फ्यूचर 54 रुपये या(-0.07%) गिरकर 71,955 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. पिछले सत्र में ये 72,009 रुपये पर बंद हुआ था. इस दौरान चांदी 62 रुपये या (0.07%) की तेजी के साथ 94,670 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी. सोमवार को ये 94,608 पर बंद हुई थी.
ग्लोबल बाजारों में रिकवरी
ग्लोबल बाजारों में सोना दो हफ्तों के निचले स्तर से उबरता नजर आया. इस हफ्ते यूएस में महंगाई के आंकड़े आने वाले हैं, जिसपर निवेशकों को ब्याज दरों पर आगे रुख और साफ होने की उम्मीद है. इस बीच स्पॉट गोल्ड 0.5% चढ़कर 2,346 डॉलर प्रति औंस पर था. वहीं, यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.6% पर चढ़कर 2,347 डॉलर पर था.
दिल्ली सर्राफा बाजार में तेजी जारी
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
वायदा बाजार में भले ही कमजोरी हो, लेकिन सर्राफा बाजार में सोने ने बीते दिन उछाल देखी थी. लगातार तीन सत्रों की गिरावट के बाद सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में तेज उछाल आया. पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के कारण विदेशी बाजार में मजबूत रुख को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में सोना 220 रुपये उछलकर 72,820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. पिछले कारोबारी सत्र में शुक्रवार को सोना 72,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 1,050 रुपये की तेजी के साथ 92,850 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 91,800 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी.
मार्केट एक्सपर्ट्स ने कहा कि डॉलर में नरमी से सोने ने थोड़ी उछाल देखी और इजरायल की ओर से राफा में हवाई हमले के बाद पश्चिम एशिया में भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने से, सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में सोने की मांग बढ़ी है.
10:56 AM IST