Gold Price Today: सोने-चांदी के दामों में आपको एक ओर सुस्ती तो दूसरी ओर तेजी का ट्रेंड दिखाई दे रहा है. सर्राफा बाजार में सोना 2 दिनों से लगातार स्थिर चल रहा है, लेकिन वायदा बाजार में शुक्रवार (23 अगस्त) को फिर से तेजी दर्ज हुई है. गोल्ड-सिल्वर के दामों में आज बढ़त दिखाई दे रही है. वायदा बाजार में सोना 214 रुपये की तेजी के साथ 71,408 रुपये पर है, जोकि कल 71,194 पर बंद हुआ था. इस दौरान सिल्वर 289 रुपये की तेजी के साथ 84,025 रुपये प्रति किलोग्राम पर था. चांदी कल 83,736 पर बंद हुई थी. 

सर्राफा बाजार में क्या हैं भाव?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली के स्थानीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव लगातार दूसरे दिन भी 74,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर अपरिवर्तित बना रहा. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना लगातार दूसरे दिन 73,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर अपरिवर्तित रहा. इसके उलट चांदी की कीमत 200 रुपये की मजबूती के साथ 87,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई, जबकि इसका पिछला बंद भाव 87,000 रुपये प्रति किलोग्राम था.