रुपए में आई बड़ी गिरावट के चलते सोने की चमक बढ़ गई है. बुधवार के बाद गुरुवार को भी सोने के भाव में तेजी देखने को मिली. हालांकि, यह बढ़त मामूली ही रही. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 31 रुपए की बढ़त के साथ 40,718 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. HDFC सिक्योरिटीज के अनुसार बुधवार को यह 40,687 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इतिहास में पहली बार भारतीय रुपया एक डॉलर के मुकाबले 75 रुपए के नीचे चला गया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोने में बढ़त के बावजूद चांदी 190 रुपए टूटकर 35,444 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. बुधवार को यह 35,634 रुपए किलो पर बंद हुई थी. HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल के मुताबिक, दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 31 रुपए मजबूत हुआ. इसका कारण रुपए में तेज गिरावट और अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम में स्थिरता है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,482 रुपए प्रति औंस और चांदी का भाव 11.97 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा.

कोरोना वायरस के डर से गिरा रुपया

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और घरेलू इक्विटी बाजार में कमजोरी के चलते अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए में गुरुवार को भारी गिरावट देखी गई और भारतीय मुद्रा 75 के स्तर से नीचे गिर गई. मुद्रा कारोबारियों के मुताबिक, बाजार के भागीदार देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर चिंतित हैं और इसका अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ सकता है. भारतीय रुपया गुरुवार को 69 पैसे की जबरदस्त गिरावट के साथ एक डॉलर के मुकाबले 74.95 के स्तर पर खुला था. इसमें आगे गिरावट जारी रही और यह डॉलर के मुकाबले 75.12 के स्तर पर जा पहुंचा. इस तरह रुपये में पिछले बंद भाव के मुकाबले 86 पैसे की भारी गिरावट हुई.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

इक्विटा बाजार का माहौल खराब

कारोबारियों ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते वैश्विक और घरेलू अर्थव्यवस्था में तेज गिरावट के चलते कारोबारियों में बेचैनी बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि घरेलू इक्विटी बाजार में तेज गिरावट और विदेशी फंडों के लगातार तेजी से बाहर जाने के चलते माहौल और खराब हुआ.