Gold Price Today: दिल्ली सर्राफा बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में सोना और चांदी की कीमत मजबूती के साथ बंद हुई. सोना 350 रुपए उछलकर 67350 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. चांदी 200 रुपए के उछाल के साथ 77450 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई. घरेलू बाजार में MCX पर जून डिलिवरी वाला सोना 67725 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 75044 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई. कॉमेक्स पर गोल्ड 2255 डॉलर प्रति आउंस पर बंद हुआ.

24 कैरेट गोल्ड का भाव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IBJA यानी इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड का क्लोजिंग भाव 6725 रुपए प्रति ग्राम रहा. 22 कैरेट का भाव 6564 रुपए, 20 कैरेट का भाव 5985 रुपए, 18 कैरेट का भाव 5447 रुपए, 14 कैरेट का भाव 4338 रुपए रहा. इसमें 3% का GST और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं है. 999 प्योरिटी वाली चांदी का भाव 74127 रुपए प्रति किलोग्राम रहा.

MCX पर गोल्ड के टारगेट और सपोर्ट

HDFC सिक्योरिटीज के हेड (कमोडिटी एंड करेंसीज) अनुज गुप्ता ने कहा कि कॉमेक्स पर गोल्ड के लिए बुलिश मोमेंटम बने रहने की उम्मीद है. आने वाले समय में कॉमेक्स गोल्ड 2250 डॉलर और फिर 2320 डॉलर प्रति आउंस तक पहुंच सकता है. 2145 डॉलर के स्तर पर मजबूत सपोर्ट बना हुआ है. MCX पर जून डिलिवरी वाले गोल्ड के लिए 68300 के स्तर पर इमीडिएट अवरोध है. उसके बाद 69070 रुपए प्रति दस ग्राम पर दूसरा अवरोध है. गिरावट की स्थिति में  66780/66300 रुपए के रेंज में सपोर्ट बना हुआ है.

MCX पर सिल्वर के लिए टारगेट और सपोर्ट

कॉमेक्स पर सिल्वर की बात करें तो इस हफ्ते यह 25.10 डॉलर प्रति आउंस पर बंद हुई. $25.80-$26.25 के रेंज में मजबूत सप्लाई जोन और $23.80 -$23.50 के रेंज में सप्लाई जोन है. MCX पर चांदी के लिए 77300/78000 के स्तर पर अवरोध है. वहीं, 74400/73500 रुपए के स्तर पर सपोर्ट बना हुआ है.