Gold Price Today: सोने की कीमतों में इस हफ्ते कमजोरी का माहौल दिख रहा है. चांदी जहां थोड़ी बढ़त पर थी, वहीं आज गुरुवार को यहां भी बड़ी गिरावट दिख रही है. सोना आज कारोबार की शुरुआत में करीब 220 रुपये गिरकर खुला था. चांदी की कीमतों में 1500 रुपये की गिराावट दर्ज हुई थी. यहां तक कि लगभग सभी बेस मेटल्स गिरावट पर थे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डॉलर में मजबूती के बीच अंतराराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट आई. इसके बाद भारतीय वायदा बाजार में भी सोना गिरावट पर था. सुबह 10 बजे के आसपास गोल्ड फ्यूचर करीब 140 रुपये की गिरावट के साथ 72,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. पिछले कारोबार में ये 72,193 पर बंद हुआ था. चांदी 1292 रुपये के नुकसान के साथ 94,870 रुपये पर चल रही थी. कल इसकी क्लोजिंग 143 रुपये पर हुई थी.

क्या रही सोने-चांदी में गिरावट की वजह?

दरअसल, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में गिरावट दर्ज की गई है. इसके पीछे डॉलर में मजबूती और यूएस की 10 सालों की बॉन्ड यील्ड में उछाल आना है. इस हफ्ते अमेरिका में महंगाई के आंकड़ों से पहले फेडरल रिजर्व के सदस्य की ओर से भी अभी सतर्क बयान आए हैं, जिसके चलते डॉलर इंडेक्स और यील्ड में उछाल है. 10 साल की बांड यील्ड 1 महीने की ऊंचाई पर 4.6% के पार आ गई है. वहीं, डॉलर इंडेक्स 2 हफ्तों की ऊंचाई 105 के पार चल रहा है. इससे कमोडिटी मार्केट को झटका लगा है. स्पॉट गोल्ड 1 पर्सेंट तक गिरकर 2,338 डॉलर प्रति औंस पर था. वहीं यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.7 पर्सेंट गिरकर 2,361 डॉलर प्रति औंस पर आ गया था. 

सर्राफा बाजार में रिकॉर्ड हाई पर पहुंची थी चांदी

गुरुवार को भले ही वायदा बाजार में चांदी में गिरावट दर्ज हो रही हो, लेकिन बुधवार को सर्राफा बाजार में चांदी ने रिकॉर्ड तेजी देखी थी. राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को चांदी की कीमत 97,100 रुपये प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी. वहीं सोना भी 250 रुपये चढ़ गया था. लगातार तीसरे दिन चांदी में मजबूती बनी रही. इसकी कीमत 1,150 रुपये के उछाल के साथ 97,100 रुपये प्रति किग्रा हो गई. मंगलवार को चांदी 95,950 रुपये प्रति किग्रा के स्तर पर बंद हुई थी. वैसे वायदा बाजार में बुधवार को चांदी 96,493 रुपये प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंची थी. राजधानी में सोना 250 रुपये मजबूत होकर 73,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था.