सोने-चांदी के भाव में बड़ा उछाल, जानिए देश के 4 सर्राफा बाजार में आज क्या रहे दाम
स्थिर वैश्विक कीमतों के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव चढ़ गया. उन्होंने बताया कि दिन के कारोबार के दौरान अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 14 पैसे कमजोर था.
रुपए के कमजोर पड़ने के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 109 रुपए की तेजी के साथ 38,894 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया. इससे पिछले दिन गुरुवार को सोना 38,785 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. HDFC सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल के मुताबिक, स्थिर वैश्विक कीमतों के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 109 रुपये चढ़ गया. उन्होंने बताया कि दिन के कारोबार के दौरान अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 14 पैसे कमजोर था.
इस दौरान चांदी की कीमत भी 338 रुपये के सुधार के साथ 45,786 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. इससे पिछले दिन चांदी 45,448 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. वैश्विक बाजार में सोना और चांदी दोनों के भाव लगभग अपरिवर्तित रहे. सोना मामूली सुधार दर्शाता 1,478 डॉलर प्रति औंस और चांदी 17.05 डॉलर प्रति औंस रही.
देश के चार महानगरों में सोना-चांदी के भाव
देश के चार महानगरों में शुक्रवार को सोना-चांदी के बंद भाव इस प्रकार रहे:
सोना (प्रति दस ग्राम)
दिल्ली | 38894 रुपए |
मुंबई | 37,968 रुपए |
कोलकाता | ******** |
चेन्नई | 36,360 रुपए |
चांदी (प्रति किलोग्राम):
दिल्ली | 45,786 रुपए |
मुंबई | 44,250 रुपए |
कोलकाता | ******** |
चेन्नई | 47,900 रुपए |
इंदौर में सोना-चांदी के भाव में कमी
स्थानीय सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 30 रुपये प्रति किलोग्राम एवं चांदी के भाव 150 रुपए प्रति किलोग्राम की कमी लिए रहे. हाजिर व्यापार में सोना ऊंचे में 38800, नीचे में 38750 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी ऊंचे में 44750 एवं नीचे में 44625 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी.
मूल्यवान धातुओं के औसत भाव इस प्रकार रहे...
- सोना 38770 रुपये प्रति 10 ग्राम
- चांदी 44700 रुपये प्रति किलोग्राम
- चांदी सिक्का 625 रुपये प्रति नग
सोना का वायदा भाव गिरा
विदेशी बाजारों में नरमी के साथ ही सटोरियों के सौदे कम करने से वायदा बाजार में शुक्रवार को सोना वायदा भाव 44 रुपये गिरकर 38,065 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी डिलिवरी वाला सोना वायदा भाव 44 रुपये यानी 0.12 प्रतिशत गिरकर 38,065 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. इसमें 1,563 लॉट के लिये कारोबार किया गया. इसी प्रकार अप्रैल डिलिवरी वाले सोना वायदा का भाव 55 रुपये यानी 0.14 प्रतिशत गिरकर 38,106 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. इसमें 59 लॉट के लिये कारोबार किया गया. विश्लेषकों ने कहा कि निवेशकों द्वारा अपने सौदे कम करने से भाव में गिरावट आई है. वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने का भाव 0.13 प्रतिशत गिरकर 1,482.50 डॉलर प्रति ट्राय औंस रहा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
चांदी का वायदा भाव गिरा
वैश्विक बाजार में नरमी और सटोरियों की खरीदारी कम होने से वायदा बाजार में शुक्रवार को चांदी 76 रुपये गिरकर 44,720 रुपये प्रति किलो पर आ गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च अनुबंध के लिये चांदी वायदा 76 रुपये यानी 0.17 प्रतिशत गिरकर 44,720 रुपये किलो पर आ गई. इस अनुबंध में 2,574 लॉट का कारोबार हुआ. इसी प्रकार मई अनुबंध के लिये चांदी का वायदा भाव 44 रुपये गिरकर 45,213 रुपये किलो पर पहुंच गया. इसमें 29 लॉट के लिये कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.08 प्रतिशत गिरकर 17.14 डॉलर प्रति ट्राय औंस पर रहा.