Gold Price Today: सोने-चांदी के दामों में गुरुवार (5 दिसंबर) को तेजी के साथ कारोबार होता हुआ दिखाई दिया. मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना करीब 200 रुपये ऊपर चढ़ा था, वहीं चांदी में भी 400 रुपये की तेजी आई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में अभी थोड़ी सुस्ती दिखाई दे रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MCX पर गोल्ड फ्यूचर 188 रुपये की तेजी के साथ 76,231 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था, जोकि कल 76,043 रुपये पर बंद हुआ था. चांदी 398 रुपये की तेजी के साथ 91,100 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर आ गई थी. जोकि कल 90,702 रुपये पर बंद हुई थी.

सोने-चांदी का क्या है भाव?

कमजोर वैश्विक रुझानों के बीच कारोबारियों और खुदरा विक्रेताओं की कमजोर उठान के कारण बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 79,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे आ गई. इस दौरान 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली कीमती धातु 150 रुपये की गिरावट के साथ 78,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई. पिछले सत्र में यह 79,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुई थी. इस तरह 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत में लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी रही और यह 150 रुपये की गिरावट के साथ 78,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई. हालांकि, चांदी 100 रुपये बढ़कर 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर आ गई. मंगलवार को यह 92,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ''कारोबारी आने वाले सप्ताह में जारी होने वाले प्रमुख अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं. साथ ही वे हालिया राजनीतिक घटनाक्रम और मौद्रिक रुख का आकलन कर रहे हैं.'' मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के जिंस शोध के विश्लेषक मानव मोदी ने कहा कि एक तरफ मजबूत अमेरिकी रोजगार आंकड़ों ने दरों में कटौती के प्रति सतर्क रुख का संकेत दिया, वहीं कमजोर डॉलर और ट्रेजरी प्रतिफल में कमी ने नुकसान को सीमित किया. मोदी ने कहा कि पश्चिम एशिया में भू-राजनीतिक तनाव के साथ ही दक्षिण कोरिया में अशांति ने भी कुछ सुरक्षित निवेश को बढ़ावा दिया.

(भाषा से इनपुट)