Gold Price Today: सोने-चांदी के दामों में बुधवार (19 जून) को सुस्ती वाला कारोबार देखने को मिल रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त पर था, लेकिन इसके बावजूद भारतीय वायदा बाजार आज कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं. MCX पर सुबह साढ़े 10 बजे के आसपास सोना 88 रुपये गिरकर 71,651 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था, जोकि पिछले सत्र में 71,739 पर बंद हुआ था. सिल्वर में भी 180 रुपये की गिरावट आई थी और ये 88,900 पर चल रहा था. मंगलवार को ये 89,080 पर बंद हुआ था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रुपया पिछले कई सत्रों से अपने रिकॉर्ड निचले स्तर 83.57$ के करीब चल रहा था, लेकिन इसमें रिबाउंड आया है. आज रुपया 83.38/$ पर खुला. करेंसी में मजबूती आने से बुलियंस की चमक कम हुई है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़त पर मेटल

सोने में अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़त दर्ज हो रही थी. मेटल अमेरिका में कमजोर रिटेल सेल्स डेटा के चलते मजबूती दिखा रहे थे. दरअसल, इससे ये आशाएं मजबूत हुई हैं कि फेडरल रिजर्व इस साल ब्याज दरों में कटौती जरूर करेगा. स्पॉट गोल्ड 0.4% बढ़कर 2,329 डॉलर प्रति औंस पर दर्ज हुआ. वहीं, यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.8% बढ़कर 2,346 डॉलर पर सेटल हुआ.

सर्राफा बाजार में क्या हैं सोने-चांदी के दाम?

राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 50 रुपये टूटकर 72,350 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया था. वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 50 रुपये टूटकर 72,350 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. HDFC Securities के वरिष्ठ शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा कि मंगलवार को सभी बाजारों में जोखिम भरे रवैये के कारण सोने में गिरावट आई. घरेलू सोने के भाव पर भी ऊंची कीमतों, मजबूत रुपये और कमजोर भौतिक मांग का असर पड़ा.