बाजार खुलते ही सोने के दामों में जोरदार तेजी, जानिए क्या हो गए नए रेट
सोने के दामों (Gold price today) में बुधवार 15.4.2020 को बाजार खुलते ही जोरदार तेजी देखी गई . MCX पर सोना 46,445.00 रुपये के स्तर पर खुला. कुछ ही देर में सोना 46,728.00 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. सुबह लगभग 10.15 बजे सोना 374.00 रुपये की तेजी के साथ 46660.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. चांदी (Silver price today) MCX पर 769.00 प्रति किलो की तेजी के साथ 44525.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.
सोने के दामों (Gold price today) में बुधवार 15.4.2020 को बाजार खुलते ही जोरदार तेजी देखी गई . MCX पर सोना 46,445.00 रुपये के स्तर पर खुला. कुछ ही देर में सोना 46,728.00 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. सुबह लगभग 10.15 बजे सोना 374.00 रुपये की तेजी के साथ 46660.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. चांदी (Silver price today) MCX पर 769.00 प्रति किलो की तेजी के साथ 44525.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.
सरकार लाएगी बॉन्ड
कोरोना वायरस (coronavirus outbreak in India) महामारी covid 19 के चलते पूरी दुनिया में शेयर बाजारों में भयानक गिरावट देखी जा रही है. ऐसे में दुनिया भर में सोना निवेशकों की पहली पसंद बन गया है. बड़े पैमाने पर निवेश के चलते पिछले कुछ समय में सोने के दामों में तेजी भी देखी जा रही है. इसी बीच सरकार ने सोने में निवेश का बेहतर विकल्प दिया है. आरबीआई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक "भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के परामर्श से भारत सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign gold bond) जारी करने का फैसला किया है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स अप्रैल 2020 से सितंबर 2020 तक छह किश्तों में जारी किए जाएंगे " इसके तहत कम से कम एक ग्राम सोने में निवेश किया जा सकता है.
20 अप्रैल से कर सकेंगे अप्लाई
निवेशकों को सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश का मौका (2020-21 सीरीज I) 20 अप्रैल को मिलेगा. निवेशक 20 से 24 अप्रैल के बीच इस बॉन्ड में निवेश कर सकेंगे. वहीं सॉवरेन गोल्ड बांड की छठी किश्त (2020-21 श्रृंखला VI) 31 अगस्त से 4 सितंबर 2020 तक के आएगी. इन सॉवरेन गोल्ड के इश्यू प्राइस के बारे में RBI ने जानकारी देते हुए कहा कि इन बॉन्डों की कीमत भारतीय बुलियन और ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड द्वारा प्रकाशित 999 शुद्धता के सोने के क्लोजिंग प्राइस के साधारण औसत के आधार पर तय किया जाएगा. SGB को बैंकों (स्मॉल फाइनेंस बैंकों और पेमेंट बैंकों को छोड़कर), स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SHCIL), नामित डाकघरों और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों (NSE और BSE) के माध्यम से बेचा जाएगा. अगर आप गोल्ड बॉन्ड के लिए ऑनलाइन तरीके से आवेदन और भुगतान करेंगे तो निवेशकों को प्रति ग्राम 50 रुपए की छूट मिलेगी.
ये लोग नहीं कर सकेंगे निवेश
इन सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में किसी ट्रस्ट के ट्रस्टी, HUF, ट्रस्ट, विश्वविद्यालयों और धर्मार्थ संस्थानों को बिक्री के लिए प्रतिबंधित किया जाएगा. वहीं ग्राहकी की अधिकतम सीमा 4 किलोग्राम प्रति व्यक्ति, एचयूएफ के लिए 4 किलोग्राम और ट्रस्टों के लिए 20 किलोग्राम और प्रति वित्तीय वर्ष (अप्रैल-मार्च) समान होगी. RBI ने SGB में ब्याज दर पर कहा, "निवेशकों को नाममात्र मूल्य पर प्रतिवर्ष 2.50 प्रतिशत प्रतिवर्ष देय दर पर मुआवजा दिया जाएगा.
इन नियमों का रखें ध्यान
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीस के निवेश करने वाला व्यक्ति एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 500 ग्राम सोने के बॉन्ड खरीद सकता है. वहीं न्यूनतम तौर पर एक ग्राम का निवेश जरूरी है. इस स्कीम में निवेश करने पर आप टैक्स बचा सकते हैं.