Gold-Silver Price Today: कमोडिटी बाजार में हफ्ते की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है. सोना तो गिरावट पर था ही, चांदी ने शुक्रवार के बाद आज फिर से बड़ी गिरावट देखी. वायदा बाजार में आज चांदी में लगभग 1,000 रुपये की गिरावट दर्ज हो रही है. सुबह बाजार खुलने के बाद सोना कुछ सवा सौ रुपये सस्ता हुआ था. इसके बाद सुबह 10 बजे के करीब इसमें 65 रुपये के करीब गिरावट आई थी और ये 71,546 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. शुक्रवार को इसकी क्लोजिंग 71,611 पर हुई थी. इस दौरान चांदी 966 रुपये की बड़ी गिरावट लेकर 82,319 रुपये (-1.16%) प्रति किलोग्राम के भाव पर चल रही थी, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में ये 83,285 रुपये पर बंद हुई थी.

सर्राफा बाजार में क्या हैं सोने-चांदी के दाम?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की ताजा मांग से दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 100 रुपये की तेजी के साथ 74,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. इससे पिछले कारोबारी सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 74,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, हालांकि, शुक्रवार को चांदी की कीमत 87,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर अपरिवर्तित बनी रही. इसके अलावा, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 100 रुपये की तेजी के साथ 74,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इससे पहले के कारोबारी सत्र में सोना 73,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. व्यापारियों ने सोने की कीमत में तेजी का कारण घरेलू बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की मांग में आई तेजी को बताया. 

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस शोध) मानव मोदी ने कहा, "सोने की कीमतें सीमित दायरे में कारोबार कर रही हैं, क्योंकि बाजार को उम्मीद है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व सितंबर में ब्याज दरों में कटौती करेगा, जबकि दूसरी ओर, अमेरिका में उम्मीद से बेहतर आंकड़े आने से कीमतों में तेजी की संभावना कम है." पिछले सप्ताह, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पावेल ने संकेत दिया था कि नौकरियों के बाजार को लेकर चिंताओं के कारण ब्याज दरों में कटौती लगभग तय है.