Gold-Silver Price: अगर आप सोना खरीदने का सोच रहे थे, तो आपको पता होना चाहिए कि त्योहारों के पहले सोने-चांदी के दाम फिर से बढ़ने लगे हैं. और पिछले 1 हफ्ते में तो बड़ी तेजी के साथ उछाल आई है. सर्राफा बाजार में तो भाव हैं ही ऊपर, वायदा बाजार में सोना-चांदी की कीमतें बड़ी तेजी दिखा रही हैं. पिछले 1 हफ्ते में सोना 2100 रुपये तो चांदी सीधे 7,000 रुपये महंगी हो गई है. सोमवार (16 सितंबर) को भी मेटल्स तेजी दिखा रहे थे. MCX पर गोल्ड 148 रुपये की तेजी के साथ 73,663 रुपये पर चल रहा था. शुक्रवार को ये 73,515 पर बंद हुआ था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चांदी तो सीधे करीब 1,000 रुपये यानी 955 रुपये की तेजी लेकर 90,135 रुपये के भाव पर चल रही थी. यानी कि चांदी वायदा बाजार में एक बार फिर से 90,000 के पार चली गई है. शुक्रवार को इसकी 89,180 रुपये पर क्लोजिंग हुई थी.

सर्राफा बाजार में भी उछले दाम

मजबूत वैश्विक रुख के बीच घरेलू बाजार में अच्छी लिवाली के कारण राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव शुक्रवार को 1,200 रुपये उछलकर दो माह के उच्चतम स्तर 75,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी की कीमत में भी लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही और इसकी कीमत 2,000 रुपये की तेजी के साथ 89,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. इसमें आई तेजी की वजह औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की बढ़ी हुई उठान थी. 

इसके साथ ही पिछले चार सत्रों में चांदी की कीमतों में 5,200 रुपये प्रति किलो की मजबूती आई है. इस बीच, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 1,200 रुपये की तेजी के साथ 75,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयाय इसका पिछला बंद भाव 74,000 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

क्यों बढ़े सोना-चांदी के दाम?

व्यापारियों ने सोने की कीमतों में तेज उछाल का श्रेय अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत संकेतों को दिया. निवेशकों को अगले सप्ताह अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद है, जिससे सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. व्यापारियों ने कहा कि इसके अलावा, शादियों और त्योहरों के कारण भी खरीदारी बढ़ रही है. खरीदार सोने का विकल्प चुन रहे हैं, जिससे मांग में वृद्धि हो रही है.

जुलाई में सरकार द्वारा सोने और चांदी पर मूल सीमा शुल्क को 15 प्रतिशत से घटाकर छह प्रतिशत करने के बाद स्थानीय बाजारों में सोने की कीमतें 5,000 रुपये की तीव्र गिरावट के साथ 71,050 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई थीं.