Gold Price Today: फेडरल रिजर्व की तरफ से हालिया मिनट्स के बाद गोल्ड की कीमत पर दबाव देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि अभी लंबे समय तक इंटरेस्ट रेट हाई रहेगा. महंगाई में उम्मीद के मुताबिक कमी नहीं आ रही है. नतीजन पिछले 3 दिनों से लगातार सोने की कीमत में गिरावट देखी जा रही है. यह 2000 रुपए सस्त हो चुका है. शुक्रवार को गोल्ड की कीमत 900 रुपए, गुरुवार को 1050 रुपए और बुधवार को 50 रुपए की गिरावट आई थी.

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना-चांदी का ताजा भाव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली सर्राफा बाजार में इस हफ्ते गोल्ड का भाव टूटकर 72650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. चांदी शुक्रवार को 500 रुपए की गिरावट के साथ 92100 रुपए प्रति कलोग्राम के स्तर पर बंद हुई. HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी ऐनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि उम्मीद से अधिक मजबूत अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों के बाद सोने में गिरावट आई है. आंकड़ों ने इस धारणा को मजबूत किया कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व लंबे समय के लिए ब्याज दर को ऊंचा रखेगा.

MCX पर इस हफ्ते 2455 रुपए सस्ता हुआ सोना

MCX पर इस हफ्ते सोने की कीमत में 2455 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट दर्ज की गई और यह 71256 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. MCX पर चांदी 476 रुपए की गिरावट के साथ 90548 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई. इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 2334 डॉलर प्रति आउंस और चांदी 30.36 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर बंद हुई.

24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव

IBJA यानी इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, इस हफ्ते 24 कैरेट गोल्ड का क्लोजिंग भाव 7203 रुपए प्रति ग्राम रहा. 22 कैरेट का भाव 7030 रुपए, 20 कैरेट का भाव 6410 रुपए, 18 कैरेट का भाव 5834 रुपए और 14 कैरेट का भाव 4646 रुपए प्रति ग्राम रहा. इसमें 3% GST और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं है. 999 प्योरिटी वाली चांदी का भाव 89762 रुपए प्रति किलोग्राम रहा.