बीते हफ्ते 485 रुपए सस्ता हुआ सोना, अगले हफ्ते 60300 रुपए तक पहुंच सकता है 10 ग्राम गोल्ड का भाव
बीते हफ्ते MCX पर सोने की कीमत में 485 रुपए और चांदी की कीमत में 1023 रुपए की गिरावट दर्ज की गई. हाई प्राइस के कारण अक्षय तृतीया के मौके पर भी मांग पर असर दिखा. जानिए अगले हफ्ते सोना कहां तक पहुंच सकता है.
Gold Rate Today: बीते हफ्ते सोना और चांदी दोनों में गिरावट दर्ज की गई. फिजिकल मार्केट में भी ऊंची कीमतों पर डिमांड में कमी देखी गई. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, ज्वैलर्स ने इस साल सेल्स वॉल्यूम में 10 फीसदी गिरावट की आशंका जाहिर की है. IIFL सिक्योरिटीज के बुलियन एक्सपर्ट अनुज गुप्ता ने कहा कि साप्ताहिक आधार पर MCX पर सोना 0.82 फीसदी की गिरावट यानी 485 रुपए की कमी के साथ 59855 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. स्पॉट मार्केट में यह 1.05 फीसदी की गिरावट के साथ 1982 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर बंद हुआ.
चांदी में 1023 रुपए की आई गिरावट
चांदी की बात करें तो MCX पर इसमें 1.37 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. यह 1023 रुपए की गिरावट के साथ 74654 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई. स्पॉट मार्केट में चांदी 0.92 फीसदी की गिरावट के साथ 25.08 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर बंद हुई. एक्सपर्ट ने कहा कि डॉलर इंडेक्स में मजबूती और फेड एक और रेट हाइक कर सकता है, इस आशंका से सोना-चांदी पर दबाव है.
MCX पर सोने का पहला सपोर्ट 60300 रुपए पर
हालांकि, मंदी की लेकर बढ़ती आशंका से सोना-चांदी का आउटलुक मजबूत हो रहा है और कीमत को सपोर्ट भी मिलता दिख रहा है. यही वजह है कि सोना-चांदी में बड़ा प्राइस करेक्शन नहीं हो रहा है. एक्सपर्ट ने अगले हफ्ते के लिए MCX गोल्ड का इमीडिएट सपोर्ट 59500 रुपए और 59000 रुपए के स्तर पर मजबूत सपोर्ट बताया है. तेजी की स्थिति में 60300 रुपए के स्तर पर इमीडिएट अवरोध है और उसके बाद 60700 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर अवरोध है.
MCX पर चांदी का पहला टारगेट 76000 रुपए
टेक्निकल आधार पर अगले हफ्ते सोना एक रेंज में रहेगा. MCX पर चांदी के लिए इमीडिएट सपोर्ट 73000 रुपए के स्तर पर और मजबूत सपोर्ट 71500 रुपए के स्तर पर है. तेजी की स्थिति में 76000 रुपए प्रति किलोग्राम का स्तर महत्वपूर्ण है. उसके बाद अगला सपोर्ट 77500 रुपए के स्तर पर है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें