फिर से तेजी पर सोना, चांदी में भी उछाल; यहां चेक कर लें ताजा भाव
Gold Price Today: सोने में पिछले कुछ दिनों से दिख रही सुस्ती पर ब्रेक लगता दिख रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में मेटल्स में तेजी के बीच वायदा बाजार में आज तेजी है. सोने में सपोर्ट से चांदी भी लगातार ऊपर चढ़ रही है.
Gold Price Today: सोने में पिछले कुछ दिनों से दिख रही सुस्ती पर ब्रेक लगता दिख रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में मेटल्स में तेजी के बीच वायदा बाजार में आज तेजी है. सोने में सपोर्ट से चांदी भी लगातार ऊपर चढ़ रही है. वायदा बाजार में बुधवार (21 अगस्त) को सोना 151 रुपये (0.21%) की तेजी के साथ 71,928 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा था. कल ये 71,777 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. सिल्वर में 153 रुपये (0.18%) की तेजी के साथ 84,883 रुपये के भाव के साथ ट्रेड कर रहा था. कल ये 84,730 रुपये पर बंद हुआ था.
सर्राफा बाजार में सोना हुआ महंगा
मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच सोने की कीमतों में पिछले एक महीने में एक दिन की सबसे ज्यादा तेजी दर्ज की गई. स्थानीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 1,400 रुपये के उछाल के साथ 74,150 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. पिछले कारोबारी सत्र में शुक्रवार को सोना 72,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 3,150 रुपये के उछाल के साथ 87,150 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई, जबकि इसका पिछला बंद भाव 84,000 रुपये प्रति किलोग्राम था.
वित्त वर्ष 2024-25 के वार्षिक बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री की सोने पर आयात शुल्क में कटौती की घोषणा के बाद सोने की कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज हुई थी. 23 जुलाई को सोने की कीमत 3,350 रुपये गिरकर 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई थी. लेकिन इसके बाद सोना लगातार ऊपर चढ़ा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले क्रमश: 1,400-1,400 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 74,150 रुपये और 73,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. व्यापारियों ने सोने की कीमतों में बढ़ोतरी का श्रेय स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की बढ़ती मांग के साथ-साथ मजबूत वैश्विक रुझानों को दिया.
09:54 AM IST