स्थानीय जौहरियों की मांग बढ़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार मंगलवार को सोने में लगातार दूसरे दिन तेजी आई और यह 125 रुपये की बढ़त के साथ 32,400 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. क्रिसमस के मौके पर अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अवकाश था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्रिसमस के अवकाश की वजह से औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं की ओर से कोई मांग नहीं होने की वजह से चांदी 38,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही. 

कारोबारियों ने कहा कि अवकाश की वजह से मंगलवार को वैश्विक बाजारों में कोई कारोबार नहीं हुआ जिससे घरेलू बाजार में सोने में लाभ सीमित रहा. हालांकि, स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की मांग से घरेलू हाजिर बाजार में सोना चढ़ गया. 

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता 125-125 रुपये की बढ़त के साथ क्रमश: 32,400 और 32,250 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. सोमवार को सोने में 175 रुपये की बढ़त दर्ज हुई थी. आठ ग्राम वाली गिन्नी के भाव हालांकि, 25,000 रुपये प्रति इकाई पर कायम रहे.

चांदी हाजिर 38,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही, वहीं साप्ताहिक डिलिवरी 45 रुपये की बढ़त के साथ 37,541 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. चांदी सिक्का लिवाल 74,000 रुपये और बिकवाल 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर कायम रहा.

(भाषा)