कीमत में तेजी का दिखा असर, 2023 की पहली तिमाही में गोल्ड की मांग में 17% की आई गिरावट
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा कि 2023 की पहली तिमाही में सोने की मांग में 17 फीसदी की गिरावट आई है. जनवरी-मार्च तिमाही में कुल 112.5 टन सोने की मांग रही.
Gold demand: सोने का भाव इस समय ऑल टाइम हाई पर है. सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोना 62000 रुपए की दर से बिक रहा है. इस साल अब तक सोने में 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. कीमत में तेजी का असर सोने की मांग पर साफ-साफ देखा जा रहा है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल यानी WGC की रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान भारत की सोने की मांग 17 फीसदी घटकर 112.5 टन रह गई. यह गिरावट सोने की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर चढ़ जाने और कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव के कारण हुई. 2022 में इसी तिमाही के दौरान गोल्ड की मांग 135.5 टन थी. WGC के क्षेत्रीय सीईओ (भारत) सोमसुंदरम पी आर ने कहा, ''वर्ष 2023 की पहली तिमाही में भारत की सोने की मांग सालाना आधार पर 17 फीसदी गिरकर 112.5 टन हो गई. ऐसा कीमतों के रिकॉर्ड स्तर तक बढ़ जाने और उतार-चढ़ाव के चलते हुआ.''
पहली तिमाही में मांग 78 टन रह गई
कीमत में तेजी से बाजार की धारणा प्रभावित हुई और सोने के आभूषणों की मांग 2022 की पहली तिमाही में 94.2 टन से घटकर जनवरी-मार्च 2023 में 78 टन रह गई. समीक्षाधीन तिमाही में वैश्विक स्तर पर सोने की मांग सालाना आधार पर 13 फीसदी घटकर 1,080.8 टन रह गई. इससे एक साल पहले इसी तिमाही में यह मांग 1,238.5 टन थी.
सोना सस्ता हुआ, लेकिन कीमत 62 हजार के पार
इंटरनेशनल मार्केट में सोना-चांदी की कीमत में गिरावट का असर घरेलू सर्राफा बाजार पर भी दिखा. आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में 160 रुपए की गिरावट आई और यह 62040 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. चांदी में 650 रुपए की मजबूती दर्ज की गई और यह 77950 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई. ओवरसीज मार्केट में सोना इस समय 40 डॉलर की बड़ी गिरावट के साथ 2015 डॉलर के नीचे फिसल गया है. चांदी ढाई फीसदी की गिरावट के साथ 25.5 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर है.
MCX पर सोना-चांदी 2000 रुपए तक फिसली
MCX पर गुरुवार को सोना 61845 रुपए के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था. ओवरसीज मार्केट में गिरावट के कारण आज यह करीब 1200 रुपए टूट चुका है. जून डिलिवरी वाला सोना करीब 1200 रुपए की गिरावट के साथ 60300 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा था. चांदी में करीब 2000 रुपए की गिरावट देखी जा रही है और यह 76100 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है.
(भाषा इनपुट के साथ)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें