Godrej Properties: Q1 नतीजों के बाद स्टॉक में कैसे बनाएं आगे की स्ट्रैटजी? क्या हैं ब्रोकरेज के टारगेट
Godrej Properties stock performance: कंपनी का Q1FY23 के दौरान मुनाफा 168 फीसदी उछला है और रिकॉर्ड तिमाही बुकिंग्स रही है. हालांकि, जून तिमाही के दौरान कंपनी का नेट डेट बढ़ा है. बेहतर नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस की गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयर पर मिलीजुली राय है.
Godrej Properties stock performance: गोदरेज समूह की रीयल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज के दमदार तिमाही के नतीजों के बावजूद 3 अगस्त के शुरुआती ट्रेडिंग सेशन के दौरान स्टॉक में 2.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है. कंपनी का अप्रैल-जून 2022 तिमाही (Q1FY23) के दौरान मुनाफा 168 फीसदी उछला है और रिकॉर्ड तिमाही बुकिंग्स रही है. हालांकि, जून तिमाही के दौरान कंपनी का नेट डेट बढ़ा है. बेहतर नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस की गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयर पर मिलीजुली राय है. इस साल अब तक यह शेयर 25 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है.
Godrej Properties: क्या है ब्रोकरेज की राय
नतीजों के बाद CLSA ने गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयर पर अंडरपरफॉर्म की रेटिंग बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट 1523 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि मिताही में कलेक्शन कम रहा है. लगातार खर्चों का असर कैश फ्लो पर देखने को मिला है. MD & CEO के इस्तीफे के बावजूद FY23 के लिए कंपनी ने 10,000 करोड़ रुपये का प्रीसेल्स गाइडेंस बरकरार है. कंपनी को कैश फ्लो बेहतर होने की उम्मीद है. BofA सिक्युरिटीज ने गोदरेज प्रॉपर्टीज पर 'न्यूट्रल' की राय बनाए रखी है. प्रति शेयर टारगेट 1650 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि नई लॉन्चेज से पहली तिमाही में दमदार बुकिंग्स रही है.
मॉर्गन स्टैनली ने गोदरेज प्रॉपर्टीज पर अंडरवेट की राय बरकरार रखी है. टारगेट 1487 रुपये प्रति शेयर रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि जून 2022 तिमाही में लो बेस के चलते रेवेन्यू 184 फीसदी बढ़कर 245 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, जेफरीज ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है. साथ ही टारगेट प्राइस 2100 से बढ़ाकर 2125 रुपये प्रति शेयर किया है.
जेपी मॉर्गन ने शेयर पर 'न्यूट्रल' की राय दी है. टारगेट 1710 रुपये रखा है. वहीं, UBS ने स्टॉक पर बिकवाली की सलाह दी है. टारगेट 1190 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि पहली तिमाही में अच्छी शुरुआत रही है. हालांकि, तिमाही के दौरान कोई प्रोजेक्ट्स डिलिवर नहीं हुआ. साथ ही कंपनी का नेट डेट 500 करोड़ से बढ़कर 960 करोड़ रुपये हो गया.
Godrej Properties: कैसे रहे Q1 नतीजे
गोदरेज प्रॉपर्टीज का अप्रैल-जून 2022 (Q1FY23) के दौरान कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 168 फीसदी उछलकर 46 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, इस अवधि में कंपनी की टोटल इनकम 61 फीसदी बढ़कर 375 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने जून 2022 तिमाही के दौरान रिकॉर्ड तिमाही बुकिंग दर्ज की है. कंपनी की बुकिंग्स वैल्यू सालाना आधार पर 407 फीसदी उछलकर 2520 करोड़ रुपये हो गया. इसमें से मुंबई प्रोजेक्ट्स की बुकिंग्स 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा रही है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)